छात्र को महंगे पड़े अश्लील मैसेज, पुलिस ने पकड़ा
मेरठ। महाराष्ट्र के ठाणे की एक युवती को इंटरनेट के जरिए अश्लील संदेश भेजने वाले एक छात्र को महाराष्ट्र पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।जिला पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि हिरासत में लिया गया छात्र विशाल शर्मा यहां गंगानगर स्थित एक कॉलेज में बीटेक (प्रथम वर्ष) का छात्र है। उत्तरप्रदेश के बनारस जिले के गोविंदपुर इलाके के निवासी विशाल शर्मा पर आरोप है कि वह पिछले चार साल से अपने साथियों के साथ ठाणे की एक युवती को इंटरनेट के जरिए अश्लील संदेश भेजता था।प्रवक्ता के अनुसार पीड़ित युवती के परिजनों की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस ने युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर आरोपी छात्र के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया तो मेरठ के कॉलेज में उसकी लोकेशन मिली। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम ने बुधवार को आरोपी छात्र के कॉलेज पहुंचकर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। आरोपी छात्र के शेष साथी फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश की जा रही है। (भाषा)