• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 6 जनवरी 2014 (20:22 IST)

युवती के परिजनों ने प्रेमी को मार डाला

उत्तरप्रदेश
FILE
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र में रविवार रात एक ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया। यहां युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी की लाठी-डंडों से प्रहार कर हत्या कर दी।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि गढ़ी संजर खां निवासी संदीप (28) के पड़ोस के बदौर गांव में एक लड़की के साथ प्रेम संबंध थे और लड़की अकसर संदीप को फोन करके अपने घर बुला लेती थी।

रविवार रात संदीप खाना खाने के बाद बदौर गांव गया था, जहां लड़की के परिजनों जितेन्द्र आदि 6 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया था।

गंभीर हालत में संदीप को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस ने सभी नामजद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। (वार्ता)