शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

हिंदुस्तान सबका है-आशा भोसले

आशा भोसले
जानी-मानी गायिका आशा भोसले ने मुम्बई और महाराष्ट्र में इन दिनों हावी संकीर्ण क्षेत्रीय भावनाओं से अपने आप को दूर रखते हुए कहा है कि हिंदुस्तान सबका है।

भोंसले ने यहाँ मराठी टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक संध्या के दौरान प्रस्तोता के इस सवाल के जवाब में यह बात कही कि बाहर से आने वाले लोगों की वजह से मुम्बई बदसूरत होती जा रही है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी उपस्थित थे।

भोंसले ने कहा लोग मुम्बई आते हैं, क्योंकि हिंदुस्तान सबका है। जो यहाँ कड़ी मेहनत करते हैं, समृद्ध हो जाते हैं। मैंने भी सफलता हासिल करने के लिए अपने क्षेत्र में लगन के साथ कठिन परिश्रम किया। मैंने विभिन्न भाषाओं में गाने गाए लेकिन मुझे फक्र है कि मैं मराठी हूँ। (भाषा)