• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: गाँधीनगर (भाषा) , सोमवार, 7 जनवरी 2008 (22:50 IST)

मानवीय संवेदनाओं का समावेश-मोदी

गुजरात नरेन्द्र मोदी
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपनी सरकार की आगामी पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा का ब्योरा देते हुए कहा कि वे राज्य की आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करते वक्त उसमें मानवीय संवेदनाओं का समावेश करेंगे।

नरेंद्र मोदी ने यहाँ अपने आवास पर कहा कि अगले पाँच साल में हम गुजरात के मानवीय विकास सूचकांक को विकसित देशों के बराबर लाने की ईमानदारी से कोशिश करेंगे।

मोदी ने हाल के विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए गुजरात की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा राज्य सरकार गुजरात के आर्थिक विकास के प्रति समर्पित है। इस समृद्धि में मानवीय संवेदनाओं का समावेश है।

उन्होंने कहा कि हम सामाजिक, आर्थिक परिवर्तन को नया आयाम देना चाहते हैं। हम चौतरफा और समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे। मोदी ने कहा कि सरकार वर्ष 2008-09 को निरोगी बालक वर्ष के रूप में मनाएँगे।

उन्होंने कहा कि योजना आयोग ने 11वीं पंचवर्षीय योजना में गुजरात के सामने 11.2 प्रतिशत विकास दर हासिल करने का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।