रविवार, 19 अक्टूबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: इम्फाल (भाषा) , शुक्रवार, 7 दिसंबर 2007 (20:05 IST)

मणिपुर में ‍मुस्लिमों के लिए ड्रेस कोड

मणिपुर मुसलमान ड्रेस कोड उग्रवादी संगठन
मणिपुर में एक मुस्लिम उग्रवादी संगठन ने अगले साल से राज्य के शिक्षण संस्थाओं में मुस्लिम छात्राओं को फ्राक और स्कर्ट अथवा कोई भी पश्चिमी परिधान नहीं पहनने का आदेश दिया है।

यहाँ एक बयान में पीपुल्स युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट के सूचना एवं प्रकाशन सचिव बेलाल खान ने कहा कि मुस्लिम छात्राओं की ड्रेस इस्लामिक कानून के अनुरूप ही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जनवरी 2008 के बाद इस कानून का उल्लंघन करने वाले को दंडित किया जाएगा।