• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

भ्रूण लिंग परीक्षण, पांच डॉक्टर गिरफ्तार

भ्रूण लिंग परीक्षण, पांच डॉक्टर गिरफ्तार -
FILE
कानपुर। पैसे लेकर अवैध रूप से गर्भ में पल रहे भ्रूण की जांच करने और बाद में उसका गर्भपात करने के आरोप में कानपुर पुलिस ने शहर के नामी प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की और पांच डॉक्टर, दो नर्स और एक वार्ड ब्वाय को गिरफ्तार किया।

कानपुर पुलिस ने यह कारनामा एक स्वंय सेवी संस्था द्वारा पुलिस की मदद से किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद किया। इस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में डॉक्टर 2000 से 10 हजार रुपए तक मांग करते देखे गए। अब कानपुर पुलिस इन डॉक्टरों के अस्पतालों के पंजीकरण रद्द कराने की प्रक्रिया शुरू कर रही है और इन चिकित्सकों के बारे में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भी पत्र भेज रही है ताकि इनका लाइसेंस निरस्त हो सके।

इसके अलावा इन सभी आठों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इन अस्पतालों में शहर के मधुराज और रतनदीप जैसे नामीगिरामी प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं।

कानपुर पुलिस के एसएसपी यशस्वी यादव ने आज रात एक पत्रकार वार्ता में बताया कि शहर की एक एनजीओ ने इस बारे में जानकारी दी कि किस तरह से शहर के बड़े नामी प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कन्या भ्रूण परीक्षण (फीमेल फेटिसाइड टेस्ट) होता है और उसके बाद गर्भ में अगर लड़की पल रही है तो उसका गर्भपात कर दिया जाता है।

इसके लिए अलग-अलग अस्पतालों के अलग-अलग रेट थे कुछ छोटे अस्पताल 2000 रुपए में भी तैयार हो जाते थे जबकि कुछ बड़े और नामी अस्पताल इसकी फीस 10 हजार रुपए और अधिक लेते थे। (भाषा)