बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 30 अप्रैल 2013 (12:00 IST)

पेट में बैंकॉक से लाया डेढ़ किलो सोना

पेट में बैंकॉक से लाया डेढ़ किलो सोना -
FILE
कोलकाता। चोरी का नया तरीका इजात करते हुए पंजाब का एक व्यक्ति पेट चीरकर उसमें 1.5 किलो सोना छिपाकर बैंकॉक से यहां पहुंचा लेकिन दुर्भाग्य से उसकी यह चाल कामयाब नहीं हुई और हवाई अड्डे पर तैनात सतर्क अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि बैकाक से कोलकाता के नेताजी सुभाष हवाई अड्डे पर पहुंचे राजीव सिंह कंडीहन के बारे में बैकॉक से सीमा शुल्क अधिकारियो को खबर मिली कि वह सोना लेकर आ रहा है। उसकी गहन तलाशी ली गई लेकिन तस्करी का सोना उसके पास नहीं मिला।

अधिकारियों ने उससे दो दि और दो रात तक पूछताछ की लेकिन उसके पास सोना होने का कोई सुराग नहीं मिला। आखिर अधिकारियों ने उसका एक्सरे किया तो उसके पेट में छिपाकर रखी गई सोने की छह छड़े दिखाई दीं। उसने इन छड़ों को टुकडों में काटकर पेट में छिपा लिया था।

आखिर दो दिन की मत्थापच्ची के बाद हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारी सोमवार को उससे डेढ़ किलो तस्करी का सोना हासिल कर सके। (वार्ता)