शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. कमलनाथ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका
Written By वार्ता
Last Modified: जबलपुर (भाषा) , मंगलवार, 30 जून 2009 (19:56 IST)

कमलनाथ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

Kamal Nath petition | कमलनाथ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए चुनावी खर्च के ब्योरे को गलत बताते हुए पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभानसिंह ने मंगलवार को यहाँ उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका दायर की है।

सिंह द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि कमलनाथ द्वारा मात्र 14.99 लाख रुपए चुनाव में व्यय करना बताया गया है, जिसमें हेलिकॉप्टर पर किया गया खर्च 3.95 लाख भी शामिल है। उन्होंने छह अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रतिदिन आठ आठ घंटे तक लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया था।

याचिका में कहा गया कि चुनाव आयोग और सरकारी निर्देशों के अनुसार हेलिकॉप्टर का प्रतिघंटा खर्च कम से कम 75 हजार रुपए प्रति घंटा माना जाएगा, जबकि कमलनाथ ने जो ब्योरा पेश किया है, उसमें हेलिकॉप्टर का दर्शाया गया खर्चा एक दिन का भी नहीं है।

याचिका में कहा गया है कि कमलनाथ द्वारा जिस कंपनी से हेलिकॉप्टर किराए पर लेना बताया गया है, उस कंपनी में कमलनाथ स्वयं निदेशक हैं।

कमलनाथ के अलावा धार से पराजित भाजपा प्रत्याशी मुकामसिंह किराड़े ने भी कांग्रेस प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी के निर्वाचन को चुनौती देते हुए चुनाव याचिका दायर की है।