मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. AirAsia Adds New Route, Fares Start At Rs. 1/Km
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 मई 2015 (11:05 IST)

1 रुपए किमी में करें हवाई जहाज में सफर

AirAsia
एयर एशिया ने अपने यात्रियों के लिए धमाकेदार ऑफर लाया है। इसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। अगले माह विशाखापट्टनम शहर तक एयरएशिया अपनी उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है। एयर एशिया ने अपने नए उड़ान नेटवर्क में एक और नए रूट को शामिल करने के साथ एक रुपए प्रति किलोमीटर हवाई किराए ऑफर दिया है। 
एयरलाइन ने गुरुवार से बुकिंग शुरू की है और यह ऑफर 24 मई 2015 तक वैध रहेगा। इस ऑफर के लिए यात्रा 18 जून 2015 से 31 मई 2016 तक वैध है। एयरलाइन ने बताया कि बेंगलुरू से विशाखापट्टनम तक एयर एशिया उड़ान टिकट का मूल्य 1400 (सभी खर्च समेत) रुपए होगा।