गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. राजस्थान
Written By भाषा

मुद्दा बनेगा हर माह दो जान लेने वाला रोड

मुद्दा बनेगा हर माह दो जान लेने वाला रोड -
नीलकंठ की पहाड़ियों में पत्थरों को तोड़ कर जिले के लालसोथ के निकट बनाया गया टेढ़ा-मेढ़ा राष्ट्रीय राजमार्ग इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा होगा। यातायात के दृष्टिकोण से बेहद खतरनाक बन चुकी इस सड़क पर प्रत्येक महीने दो जानें जाती हैं।

राजस्थान की राजधानी जयपुर से 120 किलोमीटर दूर दौसा जिले के लालसोथ तहसील में लगभग दो लाख मतदाता हैं। ये सभी इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पाना चाहते हैं।

मतदाता यह भी चाहते हैं कि उनके नए प्रतिनिधि राजमार्ग पर होने वाली घातक दुर्घटना को सदा के लिए खत्म करें। पुलिस और जनता का दावा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 11 ए पर पत्थरों से साफ साफ देखने में चालकों को समस्या होती है।

राजमार्ग पर दूरभाष केंद्र चलाने वाले लालमणि मीणा ने कहा इसके परिणाम स्वरूप अकसर दुर्घटना होती है। जो लोग इन दुर्घटनाओं में मरते हैं, उनमें या तो पैदल चलने वाले लोग होते हैं अथवा दो पहिया वाहन चलाने वाले।

ये लोग भारी वाहन की चपेट में आ जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और बसुंधरा राजे सरकार के एक मंत्री वीरेंद्र मीणा ने दावा किया कि एक बाईपास बनाने के लिए सर्वेक्षण पहले ही किया जा चुका है।