• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MLA sentenced to 3 months imprisonment in Bihar
Last Modified: दरभंगा , शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (23:58 IST)

बिहार में BJP विधायक को 3 महीने की सजा, जानिए क्‍या है मामला...

बिहार में BJP विधायक को 3 महीने की सजा, जानिए क्‍या है मामला... - BJP MLA sentenced to 3 months imprisonment in Bihar
BJP MLA sentenced to imprisonment : बिहार के दरभंगा जिले की एक अदालत ने अलीनगर सीट से भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव और उनके सहयोगी को जनवरी 2019 में एक व्यक्ति पर हमला करने और उसे घायल करने के मामले में 3 महीने की कैद की सजा सुनाई है और प्रत्‍येक पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। इस बीच, विधायक के करीबी लोगों ने दावा किया कि वह अदालत के फैसले को ऊपरी न्यायालय में चुनौती देंगे।
 
न्यायमूर्ति करुणानिधि प्रसाद आर्य की अदालत ने शुक्रवार को विधायक और उनके सहयोगी सुरेश यादव को 29 जनवरी 2019 को जिले के केवटी प्रखंड अंतर्गत समैला गांव निवासी उमेश मिश्र पर हमला करने और उसे घायल करने के मामले में सजा सुनाई।
सहायक अभियोजन अधिकारी रिजवान अली ने कहा, उन्हें मिश्रा पर हमला करने का दोषी पाया गया। पीड़ित ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि 29 जनवरी 2019 को उनके आवास के बाहर विधायक और उनके सहयोगियों ने उन पर हमला किया था। इस बीच, विधायक के करीबी लोगों ने दावा किया कि वह अदालत के फैसले को ऊपरी न्यायालय में चुनौती देंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour