गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Maharashtra minister Manikrao Kokate sentenced to 2 years in 30 year old case
Last Modified: नासिक , गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (17:04 IST)

महाराष्ट्र के मंत्री कोकाटे को 30 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा

महाराष्ट्र के मंत्री कोकाटे को 30 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा - Maharashtra minister Manikrao Kokate sentenced to 2 years in 30 year old case
Maharashtra News : महाराष्ट्र की एक अदालत ने सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के लिए धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज जमा करने के 30 वर्ष पुराने मामले में राज्य के कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता माणिकराव कोकाटे को बृहस्पतिवार को 2 वर्ष की जेल और 50000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। पूर्व मंत्री दिवंगत टीएस दिघोले की शिकायत पर 1995 में दर्ज इस मामले में अदालत ने माणिकराव के भाई सुनील कोकाटे को भी दोषी करार दिया। जबकि प्राथमिकी में नामजद 2 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया।
 
कोकाटे बंधुओं ने यह दावा करते हुए मुख्यमंत्री के 10 फीसदी विवेकाधीन कोटे के तहत नासिक के येओलकर माला में कॉलेज रोड पर दो फ्लैट हासिल किए थे कि उनके पास आवास नहीं है और वे निम्न आय वर्ग (एलआईजी) से आते हैं।
दिघोले ने अनियमितताओं को लेकर पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद सरकारवाड़ा थाने में कोकाटे बंधुओं और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की विभन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया था।
बृहस्पतिवार को नासिक जिला एवं सत्र न्यायालय ने मामले में दोनों भाइयों को दोषी ठहराया, जबकि प्राथमिकी में नामजद दो अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत परिसर में मौजूद माणिकराव ने कहा, मुझे इस मामले में जमानत मिल गई है और मैं फैसले के खिलाफ अपील दायर करूंगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour