गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. »
  3. तानाशाह का समर्पण
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: इस्लामाबाद (भाषा) , मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (15:27 IST)

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मुशर्रफ विदा

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मुशर्रफ विदा -
इस्तीफे की घोषणा के महज चंद घंटों के भीतर ही सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को विदाई दे दी गई। उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया।

राष्ट्रपति भवन के बाहरी प्रांगण में मुशर्रफ ने तीनों सेनाओं की सलामी गारद का निरीक्षण किया। इस दौरान मुशर्रफ काफी उदास दिख रहे थे। इस संक्षिप्त समारोह के दौरान सैन्य बैंड ने मार्शल धुन बजाई।

मुशर्रफ ने इस्लामाबाद के बीचोबीच स्थित राष्ट्रपति भवन को आखिरी बार छोड़ने से पहले कर्मचारियों से हाथ मिलाया। बाद में वे रावलपिंडी स्थित अपने अस्थायी कार्यालय के लिए रवाना हुए।