शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा

बायो इंजीनियर को अमेरिकी राष्ट्रपति सम्मान

बायो इंजीनियर
अमेरिका में एक भारतीय मूल के बायो इंजीनियर को ‘यूएस प्रेजीडेंशियल अर्ली करियर अवार्ड’ के लिए 100 असाधारण युवा शोधकर्ताओं में से चुना गया हैं। यह अमेरिकी सरकार द्वारा अपने करियर के शुरुआती दौर से गुजर रहे वैज्ञानिकों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है।

35 वर्षीय कुमार कैलिफोनिर्या यूनिवर्सिटी में बायो इंजीनिरिंग के सहायक प्रोफेसर हैं और लारेंस बर्कले नेशनल लेबोरेट्री में सेल्युलर मेकानिक्स के फैकल्टी वैज्ञानिक हैं।