• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD

मोदी-पावेल बैठक पर अमेरिकी स्पष्टीकरण

एनआरआई समाचार
FILE
वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ दूत नैंसी पावेल की मुलाकात लोकसभा चुनावों के पहले राजनीतिक नेताओं और कारोबारियों के साथ उसकी समग्र पहुंच का हिस्सा है।

विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, भारतीय चुनाव के पहले राजदूत पावेल और अमेरिकी महावाणिज्य दूत समूचे भारत में राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं, कारोबारी प्रतिष्ठानों और एनजीओ तक व्यापक स्तर पर पहुंच बना रहे हैं।

मोदी-पावेल की बैठक के बारे में पूछे जाने पर हर्फ ने कहा, यह (पहुंच) वास्तव में पिछले नवंबर शुरू हुआ और तब से राजदूत पावेल भारत-अमेरिका संबंधों पर दृष्ट‍िकोण साझा कर रही हैं और सुन रही हैं। उन्होंने इसी तरह की चर्चा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की।

नौ साल का बहिष्कार खत्म करते हुए, पावेल ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी से गांधीनगर में मुलाकात की थी और कहा था कि उनका देश लोकसभा चुनावों के बाद भारत में चुनी जाने वाली सरकार के साथ निकटता से काम करना चाहेगी।