हाउसिंग प्रोजेक्ट में करोड़ों की ठगी
दुबई के एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में हॉलीवुड की अभिनेत्री तारा रेड और बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा द्वारा घर खरीदने की बात कर लोगों को लगभग 2.52 लाख डॉलर (रु. 11 करोड़) की चंपत लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में दुबई के ग्यारह निवेशकों ने 4 भारतीयों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें जेल भेज दिया है। गल्फ न्यूज की एक खबर के मुताबिक 2008 में स्टेलियन प्रापर्टीज के संजय जयंतीलाल मेहता, नरेश मेहता, अंकुर मेहता और सोशिता फिलीप डेसी ने मरजान द्वीप पर सेंतोरिनी डेवलपमेंट परियोजना के तहत होटल, ग्रीक स्टाइल विला और अपार्टमेंट बनाने की घोषणा की थी। कंपनी ने 560 अपार्टमेंट्स बनाने का दावा किया था। उन्होंने इस योजना में मिनिषा लांबा और तारा रेड द्वारा विला खरीदने की भी बात की थी। अभिनेत्रियों के नाम से प्रभावित होकर अहमद अल फतासी और अन्य निवेशकों ने बुकिंग की। जिस जगह पर इस परियोजना की बात कही जा रही थी वहाँ पर पूरी तरह रेगिस्तान है। जब पिछली फरवरी तक परियोजना का काम शुरु नहीं हुआ तो निवेशकों को शक हुआ।