मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (17:08 IST)

दौसा : मीडियाकर्मियों से मारपीट, कैमरे, लैपटॉप छीने

दौसा : मीडियाकर्मियों से मारपीट, कैमरे, लैपटॉप छीने -
जयपुर। राजस्थान के दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सासा गांव में एक उम्मीदवार के समर्थकों ने मतदान का कवरेज करने जयपुर से गए मीडियाकर्मियों (फोटोग्राफर) के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उनके कैमरे तथा लैपटॉप छीन लिए।

समर्थक कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के वाहन को भी आग लगा दी। सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उत्तेजित लोगों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलीबारी की।

मीडियाकर्मियों के दल को दौसा लोकसभा चुनाव की कवरेज करवाने के लिए जयपुर से लेकर गए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद वैष्णव ने घटनास्थल से फोन पर यह जानकारी दी।

जिन मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट कर कैमरे तोड़े गए और लैपटॉप छीने गए उनमें पीटीआई को फोटो का योगदान देने वाले जयपुर के फोटोग्राफर रोहित जैन, यूएनआई के फोटोग्राफर समेत 3 फोटोग्राफर शामिल हैं। उत्तेजित लोगों ने मीडियाकर्मियों और वाहन चालक की पिटाई भी की और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अनुसार घटना की जानकारी मिल गई और दौसा प्रशासन मीडियाकर्मियों को सुरक्षित स्थान पर लेकर आ गया है। (भाषा)