नई दिल्ली। हर्ले डेविडसन इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2010 में भारत में हर्ले डेविडसन मोटरसाइकल के 12 मॉडल बाजार में उतारे जाएँगे।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप प्रकाश ने मंगलवार को यहाँ दिल्ली ऑटो एक्सपो 2010 के मौके पर कहा कि ये सभी मोटरसाइकलें अमेरिका से आयात की जाएँगी और ये पूरी तरह से निर्मित होंगी। दिल्ली में इनकी कीमत (एक्स शोरूम) 6.95 लाख रु.ऑटो एक्सपो में अजीब किस्म की कुर्सी के समान दिखने वाली कार पेश की गई। जापानी कंपनी टोयोटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में बिजली से चलने वाला पर्सनल व्हीकल "आई-रीयल" पेश किया।