• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. सेक्स वर्कर्स को घटिया कंडोम नहीं
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 11 जनवरी 2010 (19:02 IST)

सेक्स वर्कर्स को घटिया कंडोम नहीं

नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन
नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको) द्वारा कराई गई जाँच से पता चला है कि दिल्ली के रेड लाइट इलाके में सेक्स वर्कर्स को घटिया किस्म के कंडोम उपलब्ध कराए जाने की शिकायत निराधार है।

नाको के तकन‍ीकी सहायता समूह और दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के संयुक्त दल ने जीबी रोड का दौरा किया और सेक्स वर्कर्स को दिए गए कंडोम का मुआइना किया। दल ने पाया कि कंडोम बढ़िया किस्म के थे और 2012 तक इस्तेमाल करने योग्य थे।

संयुक्त दल की रिपोर्ट में कहा गया‘स्टाक का मुआइना करने के बाद यह पाया गया कि सेक्स वर्कर्स को मुफ्त बाँटे गए कंडोम अच्छी क्वालिटी के हैं और उनकी पैकिंग सही है।’रिपोर्ट में कहा गया कि जाँच के बाद यह पाया गया कि घटिया दर्जे के कंडोम उपलब्ध कराए जाने संबंधी शिकायत बेबुनियाद है। (भाषा)