शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

सुषमा स्वराज : राजधानी अपराधों का अड्‍डा बन गई

सुषमा स्वराज : राजधानी अपराधों का अड्‍डा बन गई -
FILE
संसद में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भाजपा द्वारा आयोजित गैंगरेप की शिकार 23 साल की लड़की की मौत के बाद सोमवार को आयोजित एक शोक सभा में कहा कि राजधानी अपराधों का अड्‍डा बन गई है। अपराधियों को न सरकार का भय है और न पुलिस का। पुलिस लेनदेन में लगी हुई है और सरकार आंख मूंदे सो रही है।

उन्होंने कहा कि हम इस चलती बस में गैंगरेप की शिकार लड़की का बलिदान यूं ही जाया नहीं होने देंगे। उसकी मौत बेकार नहीं जाएगी। हमने बार-बार सरकार से आग्रह किया कि वह संसद का विशेष सत्र बुलाए लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।

सरकार द्वारा दिल्ली में लड़की का गुपचुप तरीके से किए गए अंतिम संस्कार की भी उन्होंने कड़ी आलोचना की। सुषमा ने कहा कि सरकार ने सुनियोजित ढंग से सब काम किया क्योंकि उसे डर था कि कहीं अंतिम संस्कार में पूरी दिल्ली न उमड़ पड़े। यदि उमड़ भी पड़ती तो पुष्पांजलि देने के अलावा और क्या कर सकती थी?

उन्होंने कहा कि यदि संसद का विशेष सत्र नहीं बुलाया जाता है तो अगले वर्ष बजट सत्र में हम चाहेंगे कि सदन महिलाओं के अपराध पर और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने पर बहस करे। यही नहीं कानून में भी संशोधन के लिए प्रयास हों। (वेबदुनिया न्यूज)