शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 30 जून 2013 (21:11 IST)

सीआरपीएफ ने एमपीवी पर रोक लगाई

सीआरपीएफ ने एमपीवी पर रोक लगाई -
FILE
नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईईडी विस्फोटों से जवानों को बचाने के लिए तैनात किए गए एमपीवी (बारूदी सुरंग से सुरक्षित वाहन) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यह पहला मौका है जब देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने चार पहिया वाले इन बख्तरबंद वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगाई है।

ऐसे करीब 50 वाहन छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किए गए थे। अब इन एमपीवी का विशेष स्थिति में ही इस्तेमाल किया जाएगा।

बल के प्रमुख प्रणय सहाय ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में एमपीवी के इस्तेमाल पर रोक के लिए आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले के नतीजे के तौर पर इस साल पहले छह महीने में आईईडी या बारूदी सुरंगों से कोई हताहत नहीं हुआ है।

सीआरपीएफ महानिदेशक ने कहा कि जंगलों में गश्त के लिए ऐसे वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सहाय ने कहा कि अगर उन वाहनों से हमारे लोगों को कोई मदद नहीं मिल रही है तो उसका इस्तेमाल करने का क्या फायदा है। (भाषा)