शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. सरबजोत सिंह को मिली जमानत
Written By भाषा

सरबजोत सिंह को मिली जमानत

Sarabjoot Singh  court Bail | सरबजोत सिंह को मिली जमानत
FILE
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बूटासिंह के बेटे सरबजोत सिंह और तीन अन्य लोगों को रिश्वतखोरी के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने जमानत दे दी। न्यायाधीश ने कहा कि यदि वे जेल में ही रहेंगे तो कठोर अपराधी हो जाएँगे और अधिक गंभीर अपराध कर सकते हैं।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश एसपी हयतनागरकर ने सरबजोत सिंह, अनूप देगी, मदन सोलंकी और दुखसिंह चौहान को एक-एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी।

न्यायाधीश ने कहा कि सरबजोत और अन्य लोगों को हिरासत में रखे बिना भी सीबीआई जाँच कर सकती है और यदि उन्हें जेल में ही रखा जाएगा तो वे कठोर अपराधी हो जाएँगे।

सीबीआई ने नासिक के व्यापारी रामराव पाटिल से एक करोड़ रुपए की रिश्वत माँगने के आरोप में 31 जुलाई को सरबजोत को गिरफ्तार किया था। उसने कथित तौर पर पाटिल के खिलाफ लंबित एक मामले को खत्म कराने के लिए यह राशि माँगी थी।

न्यायाधीश ने सभी आरोपियों से कहा कि अपना पासपोर्ट जाँचकर्ता अधिकारी को जमा कर दें। न्यायाधीश ने उनसे रोज सीबीआई दफ्तर में आने के लिए भी कहा कि चाहे वे कहीं भी हों।