शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

शिव ने नहीं बुलाया, विज्ञापन से भी मोदी गायब...

शिव ने नहीं बुलाया, विज्ञापन से भी मोदी गायब... -
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बीच दूरियां न चाहते हुए भी दिख ही जाती हैं। इससे यह भी संदेश जा रहा है कि लोकप्रियता के बावजूद मोदी पार्टी के भीतर ही अपने विरोधियों को नहीं साध पा रहे हैं। गत वर्ष संपन्न मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोदी की यहां के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से अघोषित तनातनी अब भी जारी है।
PR

शिवराज ने एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को अनदेखा किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोदी से जानबूझकर दूरी बनाई गई यह फिर यह एक संयोग है। या फिर मोदी ही इस महत्वपूर्ण अवसर पर खुद की उपस्थिति को टाल गए हैं।

दरअसल, शिवराज सरकार द्वारा आज अखबारों में 'नर्मदा-क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम' संबंधी विज्ञापन जारी किया गया है। इस विज्ञापन में अटलजी, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा से लेकर, गडकरी और रामदेव तक सभी को फोटो हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी और राजनाथ के फोटो नदारद हैं।

विज्ञापन में कहा गया है कि 'अटलजी का सपना साकार, देश की पहली नदी जोड़ो योजना'। इसमें सबसे ऊपर अटलजी का चित्र है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि शिवराज आडवाणी से निकटता दर्शाने के लिए मोदी से जानबूझकर दूरियां बना रहे हैं।

आडवाणी और मोदी के बीच की दूरियां किसी से भी छिपी नहीं हैं। हालांकि इसके पीछे तर्क दिए जा रहे हैं कि विज्ञापन में उन्हीं नेताओं के फोटो लगाए गए हैं, जो कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। पार्टी अध्यक्ष होने के नाते राजनाथ का फोटो इस विज्ञापन में नहीं होना भी सबको चौंका रहा है।