शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007 (22:07 IST)

रोनेन को समन जारी करेगी संसद

रोनेन को समन जारी करेगी संसद -
भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते के विरोधियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए लोकसभा और राज्यसभा की विशेषाधिकार समितियाँ अमेरिका में भारत के राजदूत रोनेन सेन को समन जारी करेगी।

सेन ने समझौते का विरोध कर रहे लोगों को 'हैडलेस चिकन' कहा था। राज्यसभा के उपाध्यक्ष रहमान खान की अध्यक्षता में सोमवार को यहाँ हुई बैठक में इस मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपने का फैसला किया गया।

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल समन जारी करने की तारीख अभी निश्चित नहीं की गई है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य यशवंत सिन्हा ने सेन की टिप्पणी के खिलाफ शिकायत की थी।

लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के सुपुर्द करने का निर्णय पहले ही ले चुके हैं।