शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

रेप केस में दया प्रावधान समाप्त हो : भाजपा

रेप केस में दया प्रावधान समाप्त हो : भाजपा -
FILE
भाजपा ने सोमवार को मांग की कि बलात्कार के बाद पीड़ित की हत्या करने के मामलों में मृत्यु दंड सुनाए गए दोषियों के लिए दया याचिका का प्रावधान समाप्त किया जाना चाहिए।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि किसी लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार को महज़ वीभत्स, बर्बर, अमानवीय कहना काफी नहीं है। यह इस बात का द्योतक है कि हम सभ्‍यता के परीक्षण में विफल साबित हुए हैं। ऐसे मामलों में दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए और उनकी दया याचिका मंजूर नहीं होनी चाहिए। ऐसा करना ही पीड़ित को सम्मान देना होगा।

वे चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की की स्मृति में यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित शोकसभा को संबोधित कर रहे थे। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने पीड़ित 23 वर्षीय लड़की का गोपनीय ढंग से अंतिम संस्कार किए जाने की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामलों के मुकद्दमे छह महीने के भीतर पूरे हो जाने चाहिए और बलात्कार के बाद पीड़ित की हत्या किए जाने वाले दोषियों को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए। संसद के आगामी सत्र में ऐसे प्रावधान करने के लिए कानून में संशोधन किया जाना चाहिए। (भाषा)