शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 8 जनवरी 2008 (22:15 IST)

मायावती को एसपीजी सुरक्षा नहीं-केंद्र

मायावती को एसपीजी सुरक्षा नहीं-केंद्र -
उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के इस बयान के बाद कि उनकी जान को खतरा है उन्हें पहले से कुछ अधिक ब्लैक कमांडो तो मिल सकते हैं पर ऐसा लगता है कि केन्द्र सरकार का उन्हें एसपीजी सुरक्षा देने का इरादा नहीं है।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संसद में पारित कानून के अनुसार एसपीजी सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री व उनके निकटतम परिवार के सदस्यों को ही मुहैया कराई जाती है।

मायावती की माँग को मान लेने में परेशानी के बारे में इस अधिकारी ने कहा कि नेताओं को मिलने वाली धमकियों की समय-समय पर समीक्षा की जाती है और जरूरत पड़ने पर सुरक्षा को बढ़ाया जाता है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव मधुकर गुप्ता को लिखे एक पत्र में उत्तरप्रदेश के कैबिनट सचिव शशांक शेखरसिंह ने कहा कि मायावती को विभिन्न आतंकवादी गुटों से खतरा है और माँग की कि उन्हें हर समय के लिए एसपीजी सुरक्षा दी जाए।

उत्तरप्रदेश पुलिस ने हाल ही में बारबंकी क्षेत्र में लश्कर-ए-तयैबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था और दावा किया था कि वे मुख्यमंत्री की हत्या के इरादे से प्रदेश में आए थे।

पर गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है जिससे यह पता चल सके कि यह दोनों आतंकवादी मायावती की हत्या करने के लिए आए थे।

अधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय मायावती को दिए एनएसजी कमांडो की संख्या तो बढ़ा सकता है और उन्हें बूलेठ प्रूफ कार में देश भर के विमानतलों पर विमान तक जाने की अनुमति भी दी जा सकती है।

कल एक पत्रकार वार्ता में मायावती ने यह आरोप लगाया था कि कांगेस के कुछ नेता उन्हें जान से मारने की साजिश कर रहे हैं और वे लोग समाजवादी पार्टी से निष्कासित सांसद अतीक अहमद को संरक्षण दे रहे हैं।