शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

बाल ठाकरे चुनाव प्रचार नहीं करेंगे

बाल ठाकरे चुनाव प्रचार नहीं करेंगे -
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे लोकसभा चुनाव में अपने खराब स्वास्थ्य के कारण पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।

शिव सेना ने निर्वाचन आयोग को पार्टी के उन नेताओं के नाम की सूची सौंपी है जो चुनाव अभियान में शिरकत करेंगे। इस सूची में बाल ठाकरे का नाम नहीं है।

गौरतलब है कि 82 वर्षीय ठाकरे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे हैं तथा बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद पिछले महीने उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस चुनाव में शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे तथा इनके साथ मनोहर जोशी समेत पार्टी के अन्य नेता भाग लेंगे।

इसी संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी निर्वाचन आयोग को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार समेत अपने अन्य नेताओं के नामों की सूची सौंपी है।