शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

नीतीश, राबड़ी, मोदी समेत 11 का नामांकन

नीतीश, राबड़ी, मोदी समेत 11 का नामांकन -
FILE
बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए 11 सीटों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवारों ने बुधवार को अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।

विधानसभा सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी लक्ष्मीकांत झा के समक्ष जदयू के 6, भाजपा के चार और राजद के एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दायर करने वालों में जदयू से नीतीश कुमार, भाजपा से मोदी और राजद की ओर से एकमात्र उम्मीदवार राबड़ी देवी प्रमुख थे।

तीन प्रमुख उम्मीदवारों के अलावा जदयू से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह, विधान परिषद में जदयू के उपनेता रामाश्रय प्रसाद सिंह, पाषर्द उपेंद्र प्रसाद, संजय सिंह ने तथा भाजपा से मंगल पांडेय, सत्येंद्र कुशवाहा और लालबाबू प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है जबकि नाम वापसी के लिए 19 अप्रैल की तारीख तय की गई है। 11 सीटों पर चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोट पड़ेंगे और वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी। (भाषा)