शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 11 सितम्बर 2012 (00:56 IST)

निर्मल बाबा पर कोई संज्ञेय अपराध नहीं

निर्मल बाबा पर कोई संज्ञेय अपराध नहीं -
FILE
दिल्ली पुलिस ने एक स्थानीय अदालत को सूचित किया कि स्वयंभू बाबा निर्मलसिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ शिकायत में कोई संज्ञेय अपराध नहीं लगाया गया है। शिकायत में उन पर लोगों को ठगने और उनके विश्वास को तोड़ने का आरोप लगाया गया है

शिकायत पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अर्पणा स्वामी को सौंपते हुए पुलिस ने कहा, मामले में कोई संज्ञेय अपराध नहीं लगाया गया है। संज्ञेय अपराध ऐसा अपराध होता है, जिसमें पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का अधिकार होता है और खुद से ही मामले की जांच करने और अदालत के वारंट जारी किए बिना भी आरोपी को गिरफ्तार करने का अधिकार होता है।

पुलिस ने शिकायतकर्ता वकील प्रेम शंकर शर्मा की शिकायत पर अदालत को कार्रवाई रिपोर्ट सौंपी।

एजेंसी ने यह भी कहा कि निर्मल बाबा का दफ्तर दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में स्थित है और शिकायत को वहां भेजा गया और उसके बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पूर्व जिला) के कार्यालय से स्थिति रिपोर्ट हासिल की गई। (भाषा)