शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 17 अगस्त 2008 (00:19 IST)

तीन टीवी चैनलों को नोटिस

तीन टीवी चैनलों को नोटिस -
सरकार ने विषय सामग्री की आचार संहिता (कंटेट कोड) का उल्लंघन करने पर तीन टीवी चैनलों को नोटिस जारी किए हैं।

खबरों के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एमटीवी, आईबीएन7 और हैडलाइन्स टुडे के कुछ कार्यक्रमों के खिलाफ आ रही शिकायतों के आधार पर इन तीनों चैनलों को नोटिस जारी किए हैं।

हालाँकि मंत्रालय के कुछ अधिकारियों का कहना है कि उन्हें टीवी चैनलों को इस तरह के नोटिस भेजे जाने की जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि तीनों चैनलों से स्पष्टीकरण माँगा गया है।

खबरों के अनुसार मंत्रालय ने एमटीवी को इसके कार्यक्रम स्पिट्सविर्ले' के लिए नोटिस दिया गया है। 12 जुलाई को इसके एक एपिसोड के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद नोटिस भेजा गया है। चैनल से 15 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है।

इसी तरह से आईबीएन7 को जून में प्रसारित एक कार्यक्रम के लिए और हैडलाइन्स टुडे को छह जुलाई को प्रसारित कार्यक्रम के लिए नोटिस जारी किए हैं।

मंत्रालय ने हाल ही में अश्लील विज्ञापनों और आरुषि हत्याकांड पर सनसनी फैलाने वाले कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए भी टीवी चैनलों को नोटिस भेजे थे।