1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (18:04 IST)

टू जी मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ

टू जी मामला
नई दिल्ली। सीबीआई ने गुरुवार को अभियोजन दल के अपने सदस्यों से पूछताछ शुरू की ताकि यह पता लगाया जा सके कि टू जी मामले में इसके अभियोजकों पर भ्रष्टाचार के आरोप गलत हैं या कुछ और लोग इसमें शामिल हैं।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि पैरवी अधिकारियों (जांच दल के वे सदस्य जो अभियोजक के साथ ही अदालत में पेश होते हैं) और दल के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोप हैं कि लोक अभियोजक एके सिंह टू जी दूरसंचार घोटाले के एक आरोपी से अभियोजन की रणनीतियों पर चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एजेंसी को एक सीडी मिली थी जिसमें सिंह और यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा के बीच कथित बातचीत है। चंद्रा टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में आरोपी हैं। एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि इस बातचीत से उसकी अभियोजन रणनीति को कितना नुकसान हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि एजेंसी दोनों के बीच वार्तालाप की प्रामाणिकता के लिए चंद्रा के आवाज के नमूने लेने की खातिर कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। एक बार नमूना हासिल हो जाने के बाद एजेंसी इस जांच में केंद्रीय फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला को इसका विश्लेषण करने के लिए कहेगी।

टेप में संदिग्ध आवाज को पिछले वर्ष सितंबर में रिकॉर्ड किया गया था। एजेंसी के पास सीडी पहुंचने के बाद सीबीआई ने सिंह को टू जी मामले के अभियोजन दल से हटा दिया और इन आरोपों की जांच के लिए प्रारंभिक जांच दर्ज की।

प्रवक्ता ने कहा कि इन बातों से अदालत को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुनवाई में सहयोग के लिए एक अन्य अभियोजक को नियुक्त किया गया है। (भाषा)