शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. घुसपैठ बढ़ने से सरकार चिंतित-एंटनी
Written By भाषा

घुसपैठ बढ़ने से सरकार चिंतित-एंटनी

Jammu and Kashmir infiltration | घुसपैठ बढ़ने से सरकार चिंतित-एंटनी
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कई कोशिशें सेना द्वारा असफल करने के बाद रक्षामंत्री एके एंटनी ने शनिवार को कहा कि घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी सरकार के लिए चिंता का विषय है।

आर्म्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल के उद्घाटन समारोह के इतर एंटनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंक में कमी आई है, लेकिन पिछले एक महीने में अचानक ही घुसपैठ की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जम्मू-कश्मीर में सामान्य तौर पर, ठंड के पूर्व घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है, जो चिंता का विषय है।

इस बात पर ध्यान दिलाते हुए कि प्रदेश में माहौल बदल रहा है, उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में आत्मसंतोष की अवस्था में नहीं रह सकते। लगातार निगरानी जरूरी है और हम प्रदेश से जुड़ा कोई भी निर्णय हड़बड़ी में नहीं ले सकते। दो अगस्त को प्रदेश में नियंत्रण रेखा के पास विभिन्न मुठभेड़ों में नौ आतंकी मारे गए थे।

अमरनाथ यात्रा शांति से समाप्त होने पर सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि आतंकी बिना किसी घटना के यात्रा संपन्न होने पर जरूर परेशान होंगे।