शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

एयर इंडिया की ईंधन आपूर्ति रोकी

एयर इंडिया की ईंधन आपूर्ति रोकी -
FILE
खस्ताहाली से गुजर रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया की समस्याएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। निर्धारित अवधि के भीतर भुगतान नहीं होने पर तेल कंपनियों ने आज अचानक एयर इंडिया की ईंधन आपूर्ति रोक दी।

एयर इंडिया तेल कंपनियों को ईंधन आपूर्ति के 90 दिन की तय अवधि में भुगतान करने में असफल रही है। हालांकि एयर इंडिया ने कहा है कि उसने 180 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है और कल तक वह 40 करोड़ रुपए का और भुगतान कर देगी।

नागरिक उड्डयन सचिव नसीम जैदी ने बताया मैंने पेट्रोलियम सचिव से बात की है, उनसे ईंधन आपूर्ति बाधित नहीं करने का आग्रह किया है और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया। सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम) तीनों ने एयर इंडिया को आज जेट ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और कोच्चि में आज शाम चार बजे से एटीएफ आपूर्ति बंद कर दी।

जैदी ने बताया कि नकदी की तंगी से जूझ रही एयर इंडिया ने 180 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है और 40 करोड़ रुपए कल जारी कर दिए जाएंगे। उधर एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया है कि एयरलाइन के उपर भुगतान की तय अवधि के दौरान 260 करोड़ रुपए की देनदारी बनती है और हम तय अवधि की ऋण सीमा के भीतर हैं।

तेल कंपनियों ने कहा कि एयर इंडिया ने 90 दिन की तय अवधि के भीतर ईंधन आपूर्ति का भुगतान नहीं कर अपनी वचनबद्धता नहीं निभाई है। तेल कंपनियों के अधिकारी ने कहा कि सरकर ने हमें एयर इंडिया को 90 दिन की ऋण अवधि के भीतर ईंधन आपूर्ति को कहा था, इसके तहत अक्टूबर में एयर इंडिया को बेचे गए एटीएफ का भुगतान 22 जनवरी तक हो जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

संसद में बताए गए आंकड़ों के अनुसार 30 नवंबर 2011 तक एयर इंडिया पर तेल कंपनियों का 4,170 करोड़ रुपए का बकाया था। इसमें 3,588.17 करोड़ रुपए मूल राशि और 582.33 करोड़ रुपए का ब्याज शामिल है।

इसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का 2,380.88 करोड़ रुपए, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का 635.08 करोड़ और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का 573.01 करोड़ रुपए बकाया शामिल है। इसके अलावा तीनों कंपनियों की ब्याज राशि भी बकाया है। (भाषा)