शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

इंडिया टीवी का दफ्तर उड़ाने की धमकी

आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने भेजा ई-मेल

इंडिया टीवी का दफ्तर उड़ाने की धमकी -
एक टेलीविजन चैनल को गुरुवार को कथित तौर पर इंडियन मुजाहिदीन का लिखा ई-मेल मिला। इसमें संगठन ने अहमदाबाद बम धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए चैनल के दफ्तर को उड़ाने की धमकी दी गई है।

इंडियन मुजाहिदीन ने इंडिया टीवी को यह ई-मेल उसी आईडी से भेजा है, जिससे उसने अहमदाबाद बम विस्फोटों से कुछ मिनट पहले मीडिया दफ्तरों में भेजा था। इंडियन मुजाहिदीन को प्रतिबंधित संगठन सिमी और पाकिस्तान के संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संयुक्त संगठन माना जाता है।

ई-मेल अलअरबी गुजरातएटयाहू.कॉम से भेजा गया है। इसमें चैनल को चेतावनी दी गई है कि उसका दफ्तर उड़ा दिया जाएगा। धिकारिक सूत्रों ने कहा कि ई-मेल की शुरुआती जाँच के बाद पता चला है कि ई-मेल उपयोगकर्ता ने कैलिफोर्निया के एक डोमेन से अपना वाईड एरिया नेटवर्क (वैन) कनेक्शन बनाया।

इस बीच चैनल ने अपने कर्मचारियों और उसकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत दर्ज कराई है।