शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

इंडिया की टॉप-10 खबरें (8 जुलाई)

इंडिया की टॉप-10 खबरें (8 जुलाई) -

इंडिया की टॉप-10 खबरें, जो सोमवार (8 जुलाई) को सुर्खियों में रहीं...

FILE

पानी देखकर निकल जाती है चीख...
उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा ने लोगों को इस हद तक दर्द दिया है कि उसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है। किसी के घर के चिराग बुझ गए तो कई बच्चे अनाथ हो गए। धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं, लेकिन नई समस्याएं भी सामने आ रही हैं। त्रासदी ने लोगों को इस कदर सदमा दिया है कि कई तो पानी से ही खौफ खाने लगे हैं।

महाबोधि मंदिर धमाकों के सीसीटीवी फुटेज जारी
बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में लगे क्लोज सर्किट टीवी (सीसीटीवी) कैमरों में कैद फुटेज को सोमवार को जारी किया गया है। इसमें धमाके के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए हड़बड़ी में भागते दिखे।

दिग्गी को नजर आया धमाके में 'मोदी कनेक्शन'...
बोधगया में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह के निशाने पर हैं।

रोजाना दो घंटे बंद रहेगा गोवा हवाई अड्डा
गोवा हवाई अड्डे को रनवे की व्यापक स्तर पर मरम्मत से पहले आवश्यक सर्वेक्षण के लिए प्रत्येक शाम 2 घंटे के लिए बंद किया जा रहा है।

लालसा में भाजपा, राजद ने हाथ मिलाए : नीतीश
खुफिया एजेंसियों की स्पष्ट चेतावनी के बावजूद महाबोधि मंदिर में आतंकी हमला रोकने में ‘नाकामी’ पर भाजपा और राजद के हमले झेल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आरोप लगाया कि दोनों दलों ने सत्ता की लालसा में हाथ मिला लिए हैं।

...लेकिन सेक्स की इच्छा कभी नहीं मरती
मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी के कुकर्म का खुलासा होने के बाद एक नई बहस चल पड़ी है। रह-रहकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह शरीर की भूख हैं या फिर मानसिक विकृति?

सिकंदराबाद में होटल धराशायी, 12 मरे
आंध्रप्रदेश के सिकंदराबाद में आज एक होटल की 50 साल पुरानी दो मंजिला इमारत के ढह जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए।

सोने में उतार, चांदी फिसली
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं की चमक तेज होने के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपए गिरकर 26550 रुपए प्रति दस ग्राम रहा और चांदी 590 रुपए फिसलकर 40140 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

धोनी के जन्मदिन में 'चार चांद' लगाए
भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्रसिंह धोनी भले ही चोट से उबर रहे हों लेकिन वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों ने यहां उनकी जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर उनका जश्न काफी धमाकेदार कर दिया।

भारत-श्रीलंका मैच, भारत की निगाहें जीत पर
वेस्ट इंडीज पर जोरदार जीत से उत्साहित टीम इंडिया की नजरें मंगलवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करने पर लगी रहेंगी।