शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी, ब्याज दर स्थिर

आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी, ब्याज दर स्थिर -
FILE
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सीआरआर और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आरबीआई ने विकास दर का अनुमान भी घटाया है। अनुमानित विकास दर 5.7 से घटकर 5.5 फीसदी जताई गई है।

रिजर्व बैंक ने सोमवार को ही संकेत दिया था कि मौद्रिक बाजार में स्थिरता कायम करने के लिए वो दरों में बदलाव नहीं करेगा।

मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा से पहले जारी दस्तावेज में बैंक ने कहा कि मौजूदा हालात में प्राथमिकता मौद्रिक बाजार में स्थिरता लाने की रहेगी ताकि आर्थिक स्थिति विकास के लिए सहायक बनी रहे। (एजेंसी)