शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. अपनी भूमिका आडवाणी खुद तय करेंगे-संघ
Written By भाषा

अपनी भूमिका आडवाणी खुद तय करेंगे-संघ

Mohan Bhagwat, RSS, BJP, Lalkrishna Adwani | अपनी भूमिका आडवाणी खुद तय करेंगे-संघ
लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथसिंह जैसे शीर्ष भाजपा नेताओं को उनके पार्टी पदों से मुक्त किए जाने की खबरों की एक तरह से पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि पार्टी में अपनी भूमिका का निर्धारण ये नेता खुद करेंगे।

PTI
रायवाला में आरएसएस की एक बैठक में भाग लेने के सिलसिले में यहाँ आए भागवत ने कहा कि राजनाथजी, आडवाणीजी और अन्य अपनी भूमिका खुद तय करेंगे। भविष्य में भाजपा में सब कुछ ठीक हो जाएगा।

उन्होंने कहा पार्टी में आडवाणी जैसे नैतिक स्तर के और भी नेता हैं और उनके मार्गदर्शन में वे अपनी तमाम समस्याएँ सुलझा लेंगे। हमें इससे कुछ लेना-देना नहीं है। हमें जो कहना था, हम वह कह चुके।

सूत्रों ने बताया कि यहाँ के रायवाला इलाके में होने वाली इस बैठक में भागवत के अलावा पूर्व सरसंघचालक केएस सुदर्शन भी हिस्सा लेंगे। सुदर्शन मंगलवार को हरिद्वार पहुँचेंगे।

रेलवे स्टेशन पर भागवत से भाजपा में चल रही उठापटक के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है और भाजपा इससे निपटने में खुद सक्षम है।

संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। भाजपा ने कल कहा था कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में राजनाथ का कार्यकाल तीन वर्ष से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उनका कार्यकाल दिसंबर में पूरा होने जा रहा है। ऐसी भी खबरें थीं कि लालकृष्ण आडवाणी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद छोड़ सकते हैं, लेकिन इसके समय का निर्णय उन्हीं पर छोड़ दिया गया था।