• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. अजहर, जयाप्रदा को भारत शिरोमणि
Written By भाषा

अजहर, जयाप्रदा को भारत शिरोमणि

Azhar, Jayaprada honoured | अजहर, जयाप्रदा को भारत शिरोमणि
क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने मोहम्मद अजहरुद्दीन, अभिनेत्री और सांसद जयाप्रदा और संतूर वादक अभय सोपोरी को विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उनके योगदान के लिए भारत शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।

शिरोमणि संस्थान द्वारा यहाँ आयोजित कार्यक्रम में उड़ीसा के राज्यपाल एमसी भंडारे ने सैन्य बलों, पत्रकारिता, कला एवं संस्कृति और व्यापार जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किए गए योगदान के पुरस्कृत किया।

खेल वर्ग में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पुरस्कृत किया गया,जबकि जयाप्रदा और सोपोरी को कला क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार पाने वाले अन्य लोगों में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल और पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल जेजे सिंह, विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिज एआर लक्ष्मणन, अतिरिक्त एटार्नी जनरल इंदिरा जयसिंह और निशानेबाजी में ओलिम्पिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा तथा मुक्केबाज विजेन्दर सिंह शामिल हैं।

व्यापार जगत में एल एंड टी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक एएम नाइक, दोहा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर सीतारामन, वलेचा समूह के प्रबंध निदेशक जगदीश के वलेचा और योजना आयोग के सदस्य नरेन्द्र जाधव को पुरस्कृत किया गया।

डिजाइनर आशिमा और लीना सिंह तथा दिल्ली के आर्कबिशप विसेंट एम. कन्सेस्साओ अन्य पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं।