साथ ही हमें उन लोगों को भी नही भूलना चाहिए जिनकी इन हमलों में मौत हुई है। 'करेज अंडर फॉयर' का सच्चा उदाहरण होटल ताज तथा ओबेरॉय के कर्मियों ने दिखाया है। भारी गोलाबारी के बावजूद अपनी जान की परवाह किए बिना इन होटलकर्मियों ने सैकड़ों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दुःखद घटना में अन्य लोगों के साथ बहुत से कर्मचारी भी मारे गए हैं।
और भी पढ़ें : |