जहाँ तक मकान खरीदने के लिए पैसे की बात है तो उसके लिए कोल इंडिया के कर्मचारी अपना एक-एक दिन का वेतन देने को तैयार हैं।
केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बताया कि वह इस सिलसिले में चार जनवरी को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जा रहे हैं।
जायसवाल ने बताया कि जब जोहानसबर्ग स्थित इस मकान को कोल इंडिया द्वारा स्मारक बनाए जाने की बात सामने आई तो उस मकान की मालकिन ने कोल इंडिया के अधिकारियों से इसे बेचने के बारे में बातचीत करने की इच्छा जाहिर की है।
उन्होंने कहा, अब मैं चार जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और मोजम्बिक की यात्रा पर जा रहा हूँ तो उस मकान की मालकिन से इस मकान के बाबत भी बात करूँगा और उम्मीद है कि इस बार कोई चूक नहीं होने पाएगी। (भाषा)