शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

जनता ने चाहा तो लड़ूँगा चुनाव-शेखावत

राजस्थान
पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत ने अपनी बात पर अडिग रहते हुए बुधवार को फिर दोहराया कि स्वास्थ्य ठीक रहा और जनता ने चाहा तो लोकसभा चुनाव लड़ूँगा।

शेखावत ने अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि जनता चाहेगी और स्वास्थ्य ने साथ दिया तो पूरा राजस्थान मेरा है, मैं किसी भी स्थान से लोकसभा चुनाव लड़ूँगा।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर पूर्व में रहे लोग भी कार्यकाल पूरा होने के बाद सक्रिय राजनीति में आए हैं। शेखावत के सिविल लाइंस आवास पर उनसे मिलने वालों का ताँता लगा हुआ है।