शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इलाहाबाद , गुरुवार, 23 सितम्बर 2010 (21:56 IST)

‘अनिश्चितकालीन विलंब' होगा:विहिप

उच्चतम न्यायालय अयोध्या में रामजन्म भूमिबाबरी मस्जिद
उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या में रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद स्वामित्व विवाद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के शुक्रवार को दिए जाने वाले फैसले पर एक सप्ताह के लिए रोक लगाए जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि इस कदम से मामले में ‘अनिश्चितकालीन विलंब’ होगा।

विहिप के महासचिव प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने फैसले पर रोक लगाई है, वहीं मामले की सुनवाई कर रहे तीन न्यायाधीशों में से एक इसी माह को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में हमें आशंका है कि मामले में अनिश्चितकालीन विलंब हो सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर फैसला सुनाए जाने के पूर्व न्यायाधीश सेवानिवृत्त होते हैं तो नई पीठ द्वारा नए सिरे से सुनवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में अंतिम फैसला आने में अनिश्चितकालीन देरी हो सकती है। (भाषा)