लाइव अपडेट : अन्ना का अनशन
अन्ना के अनशन पर पल-पल की जानकारी :रविवार का घटनाक्रम * रातभर मना रामलीला मैदान में जश्न, सुबह से ही जुटने लगी है भारी भीड़। * आज सुबह 10 बजे अनशन तोड़ेंगे अन्ना। अनशन तोड़ने के बाद अस्पताल जाएंगे अन्ना। * अन्ना के अनशन का 13वां दिन।शनिवार का घटनाक्रम* रविवार सुबह 10 बजे अनशन तोड़ेंगे अन्ना हजारे।* वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि पिछले 40 साल में हम लोकपाल विधेयक पारित नहीं कर पाए। मैं अपनी सरकार की इस चूक को स्वीकार करता हूं। * प्रणब ने कहा कि कोई विधान, चाहे वह कितना ही मजबूत और शक्तिशाली क्यों न हो, पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार को समाप्त नहीं कर सकता। * लोकसभा ‘सैद्धांतिक रूप से’ अन्ना हजारे की तीन प्रमुख मांगों सिटीजन चार्टर, राज्यों में लोकपाल के गठन तथा निचले स्तर की नौकरशाही को लोकपाल के दायरे में लाने पर सहमत। सदन की इस भावना को संसद की संबंधित स्थायी समिति तक पहुंचाने का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह। *अन्ना का समर्थन करने आमिर खान रामलीला मैदान पहुंचे*आमिर खान ने कहा अन्ना ने हमें जागरुक कर दिया*हम सब अन्ना के साथ हैं: आमिर खान*अन्ना को गले लगाना चाहता हूं: आमिर खान*संसद मजबूत लोकपाल बिल लेकर आए: आमिर खान*अन्ना का लोकपाल बिल ज्यादा बेहतर: आमिर खान*ये संघर्ष की शुरुआत है: आमिर खान*अन्ना से मिलकर बहुत खुश हूं: आमिर खान*अन्ना के समर्थन में आमिर खान ने गाना गाया।*टीम अन्ना के प्रशांत केजरीवाल ने कहा कि हमे कहा गया था कि संसद में बहस के बाद वोटिंग होगी। अब कहा जा रहा है कि यह सामान्य चर्चा। हम चर्चा ही नही वोटिंग भी चाहते हैं। * सरकार और टीम अन्ना में बातचीत फिर टूटी।* सरकार ने तैयार कराया नया ड्राफ्ट, सलमान खुर्शीद ने टीम अन्ना को फाइनल ड्राफ्ट दिखाने बुलाया। * किरण बेदी ने कहा, देश को मुबारकबाद संसद एक हो गई है।* अन्ना संसद में चल रही बहस से खुश। आईपैड पर बहस देख रहे हैं अन्ना।* संसद में बहस जारी, बाहर सुलह की तैयारी।* कांग्रेस, भाजपा, बसपा, जेडीयू और बसपा ने दी सशर्त सहमति।* भाजपा और कांग्रेस दोनों अन्ना की तीनों मांग से सहमत।* किरण बेदी ने सुषमा के बयान को सराहा। * न्यायपालिका को लोकपाल के दायरे में नहीं होना चाहिए अलग राष्ट्रीय न्यायीक आयोग का गठन हो। * पीएम कुछ शर्तों के साथ लोकपाल के दायरे में हो। * सुषमा ने उठाया राहुल गांधी को अनुमति देने के सवाल। सामान्यत: सदन में 3 मिनट बोलने की विशेष अनुमति मिलती है तो राहुल को ज्यादा क्यों। * सर्वदलीय बैठक के बाद क्यों पलटे प्रधानमंत्री। * भ्रष्टाचार की वजह से देश में जनआंदोलन खड़ा हुआ। * लोगों ने सरकारी लोकपाल पर उठाए सवाल।* पिछले दो साल में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार इसलिए जनता अन्ना के समर्थन में रोड पर आई। * सुषमा स्वराज ने कहा कि नौ बार लोकपाल बिल लोकसभा में आया है पर आज तक हम इसे पारित नहीं कर पाए। * मीराकुमार ने कहा कि लगातार सात घंटे तक हो चर्चा।* आडवाणी ने कहा, शाम तक खत्म हो अन्ना का अनशन * प्रणब ने कहा कि अन्ना की मांगों पर संसद अब अपना रूख साफ करे। * टीम अन्ना की सभी मांगें सर्वदलीय बैठक में रखी गई। हमने टीम अन्ना को बताया कि आपकी सभी मांगे मानना संभव नहीं। * संसद की सर्वोच्चता पर सहमति। सांसदों को कानून बनाने का हक उन्हें जनता ने चुना है। * 31 मई को कई पार्टी प्रमुखों और सभी मुख्यमंत्रियों पर पत्र लिखे। 6 पार्टी प्रमुखों और 25 मंत्रियों के जवाब मिले।* टीम अन्ना की मांग थी कि जनलोकपाल बिल को स्टैंडिंग कमेटी के पास न भेजें। वे चार दिन में बिल पास कराना चाहते थे। * टीम अन्ना के साथ प्रधानमंत्री, जज और लोकायुक्त पर विवाद। सभी कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में रखने पर भी मतभेद। * संसद में प्रणब मुखर्जी का जनलोकपाल पर बयान। ड्रॉफ्टिंग कमेटी की नौ बार बैठक हुई। 40 में से 20 मुद्दों पर सहमति बनी। * समर्थकों को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं है। * तीन-चार दिन और मुझे कुछ नहीं होगा। * अन्ना ने कहा कि लोकपाल के बिना प्राण नहीं जाएंगे। ये आंदोलन चलता रहेगा। * उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने कहा कि मेरी जान को खतरा नहीं है। अनशन के बाद भी मुझे थकावट नहीं। * अन्ना ने कहा कि जनता के जोश से ऊर्जा मिल रही है। * किरण बेदी ने कहा कि भगवान से प्रार्थना करे और लोकसभा टीवी जरूर देखें ताकि पता चल सके कि आपके सांसद क्या कह रहे हैं। * डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा, अन्ना की सेहत को लेकर चिंता बढ़ी। * सुबह 11 बजे प्रणब मुखर्जी के बयान के बाद होगी चर्चा। * शनिवार को भी होगा संसद सत्र। लोकपाल बिल पर नियम 193 के तहत ही होगी चर्चा। * अन्ना के अनशन का 12वां दिन। शुक्रवार का घटनाक्रम* आधी रात को कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के घर बैठक हुई। बैठक में प्रशांत भूषण और मेधा पाटकर मौजूद थे।* लोकपाल पर आज संसद में चर्चा नहीं हो सकी।* प्रणब मुखर्जी के बयान के बाद शनिवार को चर्चा, वोटिंग नहीं।* राहुल गांधी ने उठाए अन्ना के लोकपाल पर सवाल।* अन्ना हजारे ने कहा कि तीन मांगों पर प्रस्ताव इसी सत्र में पारित हो।* संसद परिसर में घुसा अन्ना समर्थक और नारेबाजी की।* अन्ना समर्थकों ने राहुल गांधी के घर के बाहर नारेबाजी की।* मायावती ने अन्ना को चुनाव लड़ने की सलाह दी।* अन्ना हजारे का वजन 7.2 किलोग्राम घटा। डॉ. त्रेहन ने सेहत को लेकर चिंता जताई।* लोकपाल बिल पर शनिवार को हो सकती है चर्चा। * संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल भी भाजपा के रूख से नाराज। * भाजपा सरकार से नाराज, कहा नियम 193 पर चर्चा की जानकारी नहीं थी।* कांग्रेसी सांसद धरने पर बैठे, कहा भाजपा नहीं चाहती चर्चा। * लोकपाल बिल पर संसद में चर्चा के दौरान हंगामा, सदन 3.30 तक स्थगित। * प्रधानमंत्री को अन्ना का संदेश, उनकी तीनों मांगें मानने पर ही वे अनशन तोड़ेंगे। * अन्ना की चिट्ठी लेकर संसद पहुंचे विलासराव देशमुख। * संसद के बाहर प्रियंका गांधी ने भी जताई राहुल के बयान से सहमति।* भ्रष्टाचार मिटाने के लिए दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी। * राहुल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए अन्ना को दिया धन्यवाद।* राहुल गांधी का संसद में बयान, सिर्फ लोकपाल से नहीं मिटेगा भ्रष्टाचार।* बेदी के कहा कि यह किसी की जीत या हार नहीं। भारत की जीत होने वाली है। * हम मजबूत गणतंत्र के लिए धर्मयुद्ध लड़ रहे हैं। * किरण बेदी ने कहा, मांग पूरी होने तक अन्ना का अनशन नहीं टूटेगा। * लोकसभा में नियम 193 के तहत होगी चर्चा। जगदम्बिका पाल, संजय निरुपम और अनु टंडन ने दिया चर्चा का नोटिस।* किसी भी सांसद ने नहीं दिया चर्चा का नोटिस। * केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल के अनुसार संसद में जनलोकपाल पर चर्चा पर फैसला नहीं।* कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि आज टूट सकता है अन्ना का अनशन।* डॉक्टरों ने कहा कि अन्ना स्वास्थ ठीक। * नियम 184 के तहत हो सकती है चर्चा। * अरूणा राय के बिल पर भी होगी सदन में चर्चा। * संसद में आज जनलोकपाल बिल पर चर्चा। टूट सकता है अन्ना का अनशन।* इंडिया गेट पर भी बाइकर्स ने किया हंगामा।* पुलिस ने बगैर डंडे के किसी तरह धकेला।* पुलिस और सीआरपीएफ जवानों से की मारपीट, एक जवान को चोट।* रामलीला मैदान पर देर रात शराबियों ने किया हंगामा।* अन्ना के अनशन का 11वां दिन।
गुरुवार का घटनाक्रम* टीम अन्ना को सरकार के जवाब का इंतजार।* जनलोकपाल बिल के संदर्भ में प्रणब मुखर्जी के घर हुई बैठक। बैठक में मंथन हुआ कि संसद में सरकार की बात कैसे रखी जाए।* नासिक अन्ना समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज।* जनलोकपाल बिल पर शुक्रवार को संसद में चर्चा होगी और धारा 184 के तहत वोटिंग का प्रावधान भी। सरकार सभी लोकपाल बिल पर चर्चा के लिए राजी* भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी का अन्ना हजारे को समर्थनअन्ना ने रामलीला मैदान से कहा कि क्रांति के लिए मशाल जलती रहे। * देश के लिए अभी लंबी लड़ाई लड़ना बाकी है * अन्ना ने विपक्ष पर सवाल उठाया कि वह संसद में सरकार को क्यों नहीं घेर रहा है। * टीम अन्ना की तीन शर्ते, 1. हर राज्य में लोकायुक्त हो, 2. काम न होने पर अफसर पर जुर्माना हो, 3. सभी अफसर लोकपाल के दायरे में हो। * भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे देशहित में तत्काल निर्णय लेकर अन्ना के अनशन को खत्म करवाएं * टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक खत्म। सरकार अन्ना को लिखित प्रस्ताव भेजेगी। * प्रधानमंत्री का संदेश लेकर गए थे अन्ना। * विलासराव देशमुख ने की अन्ना हजारे से मुलाकात। मुलाकात के बाद प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे देशमुख। * कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने अन्ना से माफी मांगी। * ऐसा मजबूत लोकपाल बिल लाने का वादा जो भ्रष्टाचार समाप्त कर देगा। * संसद की अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील। * कहा अन्ना के साथ ही अरूणा राय और जेपी नारायण के मसौदे पर भी होगा विचार। * प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का अन्ना को सलाम। * देशवासियों से मिल रही है ऊर्जा। मुझे विश्वास जब तक लोकपाल बिल नहीं आएगा, मैं मरूंगा नहीं। * अन्ना ने कहा कि मेरा वजन 6.5 किलो कम हुआ। * लगभग 11.30 पर मंच पर आए अन्ना हजारे। * अगर पुलिस एकशन लेती है तो हम गिरफ्तारी के लिए तैयार।* देश को जवाब दें प्रधानमंत्री।* शाम पांच बजे पीएम के घर चलने की अपील।* तीन बार मंत्रियों ने कहा कि अन्ना का अनशन टीम अन्ना की समस्या * शनिवार से लाखों की संख्या में लोग दिल्ली पहुंचे। * टीम अन्ना ने किया 'दिल्ली चलो' का अह्वान।* प्रधानमंत्री को मामला सुलझने की उम्मीद। * लोकसभा में प्रणब मुखर्जी बोले, अनशन पर मैंने ऐसा नहीं कहा, हमें अन्ना की चिंता। * बैठक के बाद टीम अन्ना ने कहा, सरकार से बात करेंगे। * सरकारी डॉक्टर को जांच न करने देने का भी आरोप।* मंच से भड़काऊ भाषण देने का आरोप।* अन्ना पर लगाया कानून तोड़ने का आरोप। तय समयसीमा के बाद भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल।* दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दी रामलीला मैदान पर चल रही गतिविधियों पर रिपोर्ट। * शाम को जारी होगा मेडिकल बुलेटिन। * अन्ना की हालत स्थिर, ब्लड प्रेशर स्थिर, अन्ना पर्याप्त आराम कर रहे हैं इसलिए किटोन की मात्रा भी सामान्य होने की संभावना। * सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर डॉक्टर नरेश त्रेहन का बयान। * दिल्ली पुलिस ने अन्ना के अनशन पर बुलाई बैठक। * केजरीवाल ने हालांकि साफ किया कि बातचीत के लिए रास्ते खुले। * अन्ना की तबियत ठीक, लेकिन समय बहुत कम। * सरकार और भाजपा दोनों को अपना रुख साफ करना होगा। * अन्ना को कुछ हुआ तो सरकार होगी जिम्मेदार।* अरविन्द केजरीवाल ने कहा, सिब्बल, चिदंबरम बातचीत नहीं चाहते। * किरण बेदी सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा, बातचीत बिगड़ने के लिए केंद्र सरकार की अंदरूनी राजनीति जिम्मेदार। * अन्ना के समर्थन में दिल्ली के बाजार बंद। * दोपहर 12 बजे फिर शुरू होगी वार्ता। * टीम अन्ना नहीं करेगी बातचीत की पहल। * रातभर जागे अन्ना के समर्थक। सरकार ने अन्ना की गिरफ्तारी की आशंका को नकारा।* अन्ना के अनशन का 10वां दिन। टीम अन्ना और सरकार में टकराव बढ़ा। बुधवार का घटनाक्रम* गुरुवार को फिर होगी बातचीत* जहां से शुरुआत हुई फिर वहीं पहुंचे-टीम अन्ना* सरकार सिर्फ मीटिंग में उलझा रही है-किरण बेदी* सरकार कल की बात से मुकरी-केजरीवाल* बातचीत अच्छी चल रही है-सलमान खुर्शीद* आज की बैठक ने निराश किया-प्रशांत भूषण* अनशन तोड़ने पर असमंजस बरकरार* सरकार और टीम अन्ना के बीच दूसरे दौर की बातचीत हुई* रामलीला मैदान के आसपास रैपिड एक्शन फोर्स तैनान।* 3.30 पर सर्वदलीय बैठक शुरू। अन्ना मामले में सर्वसम्मति से फैसला लेना चाहती है सरकार। * प्रधानमंत्री आवास के सामने अन्ना समर्थकों का प्रदर्शन। * सर्वदलीय बैठक के बाद फिर होगी सरकार के साथ बैठक * शत्रुघ्न सिन्हा और उदयसिंह ने भी की इस्तीफे की पेशकश।* लोकपाल के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने में भाजपा की विफलता के विरोध में यशवंत सिन्हा ने लोकसभा से इस्तीफे की पेशकश की। * आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं, करप्शन की पूरी एक चेन है। * 64 साल में जो नहीं हुआ वो 10 साल में हो सकता है। * सारे अफसरों को लोकपाल के दायरे में लाए।* मेरा सिर्फ 6 किलो वजन कम हुआ है, मुझे लोगों से ताकत मिल रही है।* अन्ना ने कहा कि सरकार डरती है, भ्रष्टाचार खत्म हुआ तो खाना नहीं मिलेगा। * अन्ना बोले, भ्रष्टाचार ने खत्म करने की सरकार की मंशा नहीं। * प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने फिर अन्ना के अनशन तौड़ने की अपील की।* मंच पर आए अन्ना। वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगवाने के बाद मंच पर बैठे। * सरकार ने तेज किए सुलह के प्रयास, आज टूट सकता है अन्ना का अनशन* देशभर में अन्ना के समर्थन में प्रदर्शन जारी।* भाजपा सांसद वरूण गांधी रामलीला मैदान पहुंचे। * अन्ना को ग्लूकोज की जरूरत। * अन्ना का वजन 200 ग्राम और गिरा। बीपी 140/86 और पल्स 82। * सुबह 8.30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी, अन्ना की सेहत में गिरावट।* दोपहर 3.30 बजे प्रधानमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक।* अन्ना के बिगड़ते स्वास्थ्य पर देशभर में चिंता का माहौल।* अन्ना के अनशन का नौवां दिन।
मंगलवार का घटनाक्रम * प्रधानमंत्री ने कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक प्रणब मुखर्जी, पी. चिदंबरम, अहमद पटेल भी शामिल।* टीम अन्ना और प्रणब मुखर्जी के बीच बातचीत बेनतीजा, सरकार ने सुबह 10 बजे तक जवाब देगी। सरकार को तीन बिंदुओं पर आपत्ति।* रामलीला मैदान पर आकर टीम अन्ना के सदस्यों ने लोगों को बातचीत की जानकारी दी।* प्रधानमंत्री ने पत्र भेजकर अन्ना हजारे से अनशन तोड़ने की अपील की।* डॉ. त्रेहन ने ड्रिप लगाने को कहा, लेकिन अन्ना ने इनकार किया और कहा कि आत्मा की आवाज पर फैसला करूंगा।* अन्ना हजारे की सेहत बिगड़ी, डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी।* प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से मिले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी। बैठक में प्रणब मुखर्जी भी मौजूद थे।* टीम अन्ना की तरफ से प्रशान्त भूषण और अरविंद केजरीवाल प्रणब मुखर्जी से बात करेंगे। बातचीत शाम 6.30 बजे से शुरू होगी।* प्रधानमंत्री ने अन्ना हजारे को अनशन खत्म करने के लिए पत्र लिखा।* किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि अन्ना की तबीयत बिगड़ी, डॉ. त्रेहन को बुलाया गया। हम सभी उनकी सेहत को लेकर चिंतित है।* वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी करेंगे टीम अन्ना से बातचीत* सरकार की ओर से प्रणब मुखर्जी होंगे वार्ताकार* सरकार की ओर से प्रणव * सलमान खुर्शीद और अरविंद केजरीवाल के बीच बैठक हुई।* केजरीवाल के कहा अन्ना से बात करने के बाद ही बताऊंगा बैठक का ब्योरा।* अन्ना आदमी बदलने का काम कर रहा हूं। जिस गांव में 35 दारू की भट्टी थी वहां आज तंबाकू तक नहीं मिलती। * देश बदलने के लिए गांव बदलना होगा और गांव बदलने के लिए आदमी बदलना होगा। * देश को आगे बढ़ने के लिए भ्रष्टाचार रोकना जरूरी है। * अन्ना ने कहा, मैं ठीक हूं सिर्फ 5.5 किलों वजन घटा है। * 1947 में सही आजादी नहीं मिली। जनता को सही आजादी मिले इसलिए मंच पर बैठा।* अन्ना ने कहा कि मैं सच्चा हूं, मेरे पिछे भगवान खड़ा है। डॉक्टर त्रेहान मुझे मरने नहीं देंगे। * लगभग 17 घंटे बाद मंच पर आए अन्ना हजारे। समर्थकों को संबोधित भी किया। * लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकारी लोकपाल निषप्रभावी। * एक के बाद एक कई घोटाले सामने आए। * अन्ना के अनशन पर संसद में घमासान* अन्ना की अपील का असर, संसद में गूंजी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज। * लेफ्ट सहित 9 विपक्षी पार्टियों के नेताओं का संसद गेट पर धरना। * लोकपाल विधेयक पर सर्वदलीय बैठक बुधवार को। * अन्ना मंच पर आएंगे, लोगों से बात भी करेंगे। * केजरीवाल ने कहा कि ट्रेफिक नियमों का पालन करें। किसी भी नेता को गाली न दें।* प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह या राहुल गांधी के साथ ही किसी भी जवाबदार व्यक्ति से बात करने के लिए तैयार * फिर की शांतिपूवर्क प्रदर्शन की अपील, केजरीवाज ने कहा सांसदों से बात करें। * सुबह 9 बजे अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि यह समस्या का राजनीतिक हल निकलेगा। 24 घंटे में निकल सकता है समाधान। * अन्ना का वजन 600 ग्राम और कम हुआ। डॉक्टरों ने दी आराम करने और धूप से बचने की सलाह* टीम अन्ना की बैठक जारी। बैठक में अन्ना के स्वास्थ्य पर चर्चा। * अन्ना की तबियत नरम पर जोश बरकरार * अन्ना के अनशन का आठवां दिन सोमवार का घटनाक्रम* अन्ना हजारे की तबीयत बिगड़ी* शाम सात बजे से मंच पर नहीं दिखे अन्ना* अन्ना की जांच कर रहे हैं डॉक्टर* प्रधानमंत्री के आवास पर बैठक खत्म* प्रधानमंत्री के घर बैठक 7.30 से 9 बजे तक चली* संसद में मंगलवार को पेश हो सकता है जन लोकपाल बिल * संसद में वापस लिया जा सकता है सरकारी लोकपाल बिल* मंगलवार को प्रधानमंत्री संसद में बयान दे सकते हैं। मंगलवार से ही संसद में लोकपाल बिल पर चर्चा की संभावना। * किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा कि खाना न खाने की वजह से अन्ना के शरीर में किटोन की मात्रा अधिक हो गई है। वैसे उनका ब्लड प्रेशर और पल्स सामान्य है। * कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि प्रधानमंत्री को भी लोकपाल के दायरे में लाने में कोई बुराई नहीं है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह शाम 7.30 बजे लेंगे बैठक* जल्दबाजी में सरकार कोई फैसला नहीं लेगी, सरकार को कानून व्यवस्था की चिंता* संसद की स्टेडिंग कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक मनु संघवी की प्रेस कॉन्फ्रेंस* संघवी ने कहा कि लोकपाल बिल के लिए समय की जरुरत* लोकपाल बिल के बारे में स्टेडिंग कमेटी 3 माह में रिपोर्ट देने की कोशिश करेगी* लोकपाल बिल के बारे में बातचीत करने के लिए शर्ते ठीक नहीं* संघवी ने संकेत दिया कि लोकपाल बिल संसद के अगले सत्र में पास होने की उम्मीद* लोकपाल बिल पास होने में 6 से 9 महीने का समय लग सकता है* श्रीश्री रविशंकर और टीम अन्ना के बीच 2 घंटे से ज्यादा चली बैठक खत्म * टीम अन्ना ने कहा कि सरकार की ओर से प्रस्ताव मिलने के बाद ही बातचीत शुरू होगी* सरकार से बातचीत के लिए टीम अन्ना की 5 सदस्यीय समिति जाएगी* अन्ना हजारे की सेहत को लेकर टीम अन्ना के सदस्य बेहद चिंतित* आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर सरकार का संदेश लेकर रामलीला मैदान पहुंचे* रामलीला मैदान पर श्रीश्री रविशंकर और टीम अन्ना के बीच लंबी बातचीत * शत्रुघ्न सिन्हा ने अन्ना हजारे के अनशन का समर्थन किया* बॉलीवुड अभिनेता शत्रुध्न ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मैं अन्ना के साथ हूं।* अन्ना के आव्हान पर देश भर में सांसदों के घर पर प्रदर्शन जारी रहा* दिल्ली में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निवास के सामने अन्ना समर्थकों का प्रदर्शन* केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के घर के सामने भी विरोध प्रदर्शन * अन्ना समर्थकों ने मुंबई में कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त के घर के सामने भी नारेबाजी की* कपिल सिब्बल, अजहरुद्दीन, और देश के अनेक सांसदों के घरों के सामने उमड़ा जनसैलाबरविवार का घटनाक्रम* रविवार को दिल्ली, मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में धरना- प्रदर्शनों और रैलियों का जबर्दस्त जोर रहा। दिल्ली और मुंबई की महारैली में हजारों ने हिस्सा लिया।* अन्ना के आह्वान पर दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास समेत अन्यत्र मंत्रियों/ सांसदों के घरों का घेराव किया गया। करीब ८० लोग हिरासत में लिए गए।* कोलकाता में प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाए गए और 'प्रधानमंत्री वापस जाओ' के नारे लगे।* सरकार ने महाराष्ट्र के एक नौकरशाह तथा इंदौर के भय्यू महाराज के जरिए बातचीत का पिछला दरवाजा खोला।* इन दोनों ने अन्ना से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से भेंट कर सेतु बनाने की कोशिश की। * केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार की ओर से कई स्तरों पर बातचीत की पहल शुरू हो गई है।* लोकपाल बिल का अध्ययन करने वाली संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष कांग्रेसी सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने 'चौंकाने वाला परिणाम' आने की संभावना जता कर सरकार की मंशा पर रहस्य गहरा दिया है।* वहीं सरकार में खींचतान का संकेत देते हुए "संकटमोचक" प्रणब मुखर्जी ने कह दिया कि लोकपाल के मसले पर सवाल गृहमंत्री से पूछे जाने चाहिए। वे वित्त मंत्रालय का कामकाज देखते हैं।* केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अन्ना से बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें नियुक्त किए जाने से इनकार किया।
शनिवार का घटनाक्रम* प्रधानमंत्री भी मजबूत लोकपाल बिल के पक्ष में।* 30 तारिख तक बिल पास होना मुश्किल, प्रक्रिया पूरी होने में वक्त लगता है। * प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने कहा, हम लोकपाल बिल के समर्थन में।* हर सुझाव पर विचार किया जाएगा।* लोकपाल बिल पर लोगों से मत मांगे है, नागरिक सोसायटी भी सुझाव दे।* कमेटी में सामूहिक फैसला होता है।* स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कमेटी मिनी संसद है।* अभी 8-10 दिन और अनशन कर सकते हैं अन्ना। * अनशन के 100 घंटे पूरे होने पर अन्ना ने कहा, लोकपाल के बाद किसानों के लिए भी लड़ेंगे। चुनाव सुधार के लिए भी अनशन करेंगे।* केंद्रीय मंत्री नारायण सामी की अन्ना को चेतावनी, अपनी हद में रहे। * 8 सितंबर को खत्म होने वाला सत्र आगे बढ़ाने की अपील की। * भाजपा ने साधा सरकार पर निशाना। संसद का संयुक्त सत्र बुलाने की मांग।* भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र। * पूर्व कानून मंत्री शांतिभूषण ने कहा, सरकार चाहे तो 30 अगस्त तक पारित हो सकता है जनलोकपाल बिल। * अरविन्द केजरीवाल की स्टैंडिंग कमेटी से अपील, सरकार को वापस लौटा दे लोकपाल बिल। * साढ़े तीन किलो कम हुआ अन्ना का वजन। * हजारे का मेडिकल चेकअप, स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक। * रामलीला मैदान में जगह-जगह पानी भरा। अरविन्द केजरीवाल ने की सफाई की मांग। * अन्ना का अनशन पांचवें दिन भी जारी। शुक्रवार का घटनाक्रम* रामलीला मैदान में अन्ना का मेडिकल चेकअप हुआ।* अन्ना ने कहा कि क्रांति कैसे होती है, देश के युवकों ने ये दिखाया।* सिर्फ लोकपाल नहीं, परिवर्तन भी चाहते हैं अन्ना। * समर्थकों के बीच अन्ना ने कहा सिर कटा सकते हैं, लेकिन झुका सकते नहीं।* उन्होंने कहा, अंग्रेज चले गए, लेकिन भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ।* रामलीला के मैदान पर अन्ना ने लोगों को संबोधित किया।* राजघाट से सीधे रामलीला मैदान पहुंचे अन्ना हजारे। अन्ना का भव्य स्वागत।* बापू की समाधि पर अन्ना ने दी श्रद्धांजलि और माथा टेका।* दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर राजघाट पहुंचे अन्ना। भीड़ ने किया जोशिला स्वागत। * डेढ़ घंटे में तय किया 3 किमी का फासला। * मायापुरी में समाप्त हुई रैली, अन्ना दूसरी गाड़ी में बैठकर राजघाट के लिए रवाना।* अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी ट्रक में अन्ना के साथ।* भारी वर्षा के बीच लोगों ने की नारेबाजी, हजारे पर पुष्पवर्षा। * हजारे को वर्षा से बचाने के लिए उनके ऊपर छतरी लगा रखी थी।* खुले ट्रक में सवार अन्ना ने लोगों का अभिवादन किया। बढ़ता ही जा रहा है जनता का हुजूम।* राजघाट के लिए रवाना हुए अन्ना। जनता का रैला भी अन्ना के साथ।* तिहाड़ जेल से निकलने के बाद अन्ना ने लहराया तिरंगा। * अन्ना ने कहा, मैं रहूं न रहूं जलती रहेंगी क्रांति की मशाल। * अन्ना की लोगों से अपील मशाल को बीच में बूझने न दें। * अन्ना ने कहा, यह आजादी की दूसरी लड़ाई। * लगभग 68 घंटे बाद अन्ना जेल से निकले। * 11 बजकर 40 मिनट पर तिहाड़ जेल से बाहर निकले अन्ना हजारे। * सुबह सवा 11 बजे रामलीला मैदान से किरण बेदी ने कहा कि जब तक सरकार सही बिल नहीं लेगी हम यहां से नहीं जाएंगे। * 11 बजे रामलीला मैदान पर भारी बारिश। बारिश में झूम में अन्ना के समर्थक।* पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम। रामलीला मैदान पर 3000 पुलिसकर्मी तैनात। * किरण बेदी ने समर्थकों से कहा कि जनता को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो। * जनता के साथ मायापुरी तक जाएंगे, वहां से गाड़ी में सीधे राजघाट जाएंगे। राजघाट से विजय चौक जाएंगे अन्ना।* अन्ना तिहाड़ से बाहर समर्थकों को संबोधित भी करेंगे।* किरण बेदी ने कहा, सुबह बब बजे जेल से बाहर निकलेंगे अन्ना। * अन्ना से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे नाना पाटेकर।* अन्ना के समर्थन में आज मुंबई में डब्बेवालों की हड़ताल। * चार बजे कीर्तन मंडली द्वारा भजनों का आयोजन।* बुजुर्गों ने सुबह साढ़े पांच बजे यज्ञ हवन का आयोजन किया।* रामलीला मैदान में अनशन की तैयारियां जोरो पर। * जोशिले अंदाज में समर्थकों ने बिताई तिहाड़ के बाहर रात, रात तीन बजे लगाई पंचायत। * तिहाड़ जेल में अन्ना का अनशन चौथे दिन भी जारी। गुरुवार का घटनाक्रम* किरण बेदी ने रामलीला मैदान का अवलोकन किया और इसे तैयार होने पर मुहर लगाई।* शुक्रवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच रामलीला मैदान जाएंगे अन्ना हजारे।* जेल से अन्ना जाएंगे राजघाट। शहीद पार्क भी जाने का कार्यक्रम बना। * तिहाड़ जेल में अन्ना हजारे और उनके साथियों को टेलीविजन सेट उपलब्ध कराया* किरण बेदी ने जेल के भीतर अन्ना का इंटरव्यू लिया।* अन्ना ने कहा जब तक जान में जान है, अनशन खत्म नहीं होगा* हार्टअटैक से मरने से बेहतर है देश और समाज के लिए मरना-अन्ना।* आजाद मैदान पर अन्ना के लिए सजे सुर। कैलाश खेर भी मैदान में उतरे* मुंबई में शुक्रवार को करीब 5 हजार डब्बा कर्मचारी अन्ना के लिए हड़ताल करेंगे* 120 सालों में पहली बार डब्बा पहुंचाने वाले हड़ताल करेंगे, 2 लाख लोगों तक घर का खाना पहुंचाते हैं डब्बा कर्मी।* पूरे देश में अन्ना समर्थकों का जोश कम नहीं हुआ। * देश में अन्ना हजारे की लहर और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर हुआ अवाम।* जयपुर में अन्ना की जय जयकार। राजपरिवार भी सड़कों पर उतरा * रामलीला मैदान फिलहाल तैयार नहीं। मैदान सुधारने के लिए युद्ध स्तर काम।* दिल्ली पुलिस ने अन्ना में लिखित में दी इजाजत। * दिल्ली पुलिस ने जेपी पार्क से निषेधाज्ञा हटाई।* उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में अन्ना समर्थकों ने रोकी रेल। * अन्ना ने फिर की शांति बनाए रखने की अपील। * अन्ना ने आंदोलन को बड़ा रूप देने के लिए देशवासियों को बधाई दी। * डॉक्टर नरेश त्रेहान करेंगे अन्ना की जांच, 24 घंटे अण्णा के साथ रहेगी डॉ. त्रेहान की टीम।* अन्ना ने किया सरकारी डॉक्टर से जांच कराने से इनकार।* किरण बेदी का ट्विट, अन्ना 15 दिन के अनशन का लिए सहमत।* तिहाड़ जेल में अन्ना ने गुजारी रात। * अन्ना का अनशन आज भी जारी।
बुधवार का घटनाक्रम * अन्ना बुधवार रात को भी जेल में ही रहेंगे।* अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी ने पुलिस कमिश्नर बीके गुप्ता से मुलाकात की।* दिल्ली पुलिस अनशन के लिए तीन सप्ताह का समय देने को तैयार।* अण्णा को जेल से लेने गई एम्बुलेंस को समर्थकों ने लौटाया।* जेल के बाहर पूरे उत्साह के जुटे हुए हैं समर्थक।* केन्द्र सरकार ने अन्ना हजारे के जन लोकपाल विधेयक को खारिज किया।* प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने अन्ना प्रकरण पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मंत्रणा की।* हजारे समर्थकों ने आरोप लगाया कि जेल में अन्ना हजारे को मोबाइल फोन और टीवी का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।* अण्णा हजारे के समर्थन में दूसरे दिन भी देश भर में प्रदर्शन और धरनों का दौर जारी रहा।* सिसोदिया ने कहा अनशन के लिए एक माह की इजाजत चाहते हैं अन्ना। हम रामलीला मैदान पर अनशन के लिए तैयार। * मनीष सिसोदिया ने कहा कि पुलिस ने 5 दिन की इजाजत दी थी, अण्णा ने किया इनकार।* प्रशांत भूषण, रविशंकर और मनीष सिसोदिया ने की अनशन में शामिल होने की अपील। * 3 बजे सभी अण्णा से मिलकर लौटे। समर्थकों से इंडिया गेट पहुंचने की अपील। 4 बजे शुरू होगा मार्च।* बाबा रामदेव और श्रीश्री रविशंकर भी अण्णा से मिलने जेल पहुंचे। * दोपहर 12.55 पर जेल का गेट खुला, किरण बेदी, मनीष सिसोदिया, मेधा पाटकर, स्वामी अग्नीवेश, प्रशांतभूषण आदि जेल के अंदर गए।* लगभग 12 बजे प्रशांत भूषण ने कहा कि जब तक जेपी पार्क जाने की इजाजत नहीं मिलती जेल में ही रहेंगे अन्ना। * पौने 11 बजे किरण बेदी और स्वामी अग्निवेश के कहा कि अण्णा तिहाड़ से निकलकर जेपी पार्क जाएंगे। * जेटली ने कहा कि ड्राफ्टिंग समिति में विपक्ष को नहीं रखा है। सरकार को समस्या की जड़ तक जाना चाहिए।* राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि देश घोटालों से त्रस्त है और सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव दिख रहा है।* प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून बनाने का हक संसद का। संसद को उसका काम करने देना चाहिए। * अण्णा की गिरफ्तारी पर जताया अफसोस।* प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का संसद में बयान, अण्णा का रास्ता गलत। * कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में फैसला, अण्णा हजारे की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह संसद में बयान देंगे।* अण्णा के समर्थन में रालेगण सिद्धीगांव बंद। अण्णा के गांव में बच्चे, बुढ़े, युवा और महिलाएं सभी सड़क पर। * 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंचेंगे किरण बेदी और प्रशांत भूषण।* मनीष सिसोदिया ने की तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा होने की अपील।* दिल्ली पुलिस लेगी जेपी पार्क पर फैसला।* गृह सचिव ने कहा, अण्णा देशभर में कहीं भी जा सकते हैं।* सुबह 10 बजे कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक।* अण्णा को मिला बाबा रामदेव का समर्थन। आज दिल्ली आएंगे बाबा रामदेव। * आज दोपहर 4 बजे इंडिया गेट से संसद तक मार्च।* दिल्ली में अण्णा के समर्थन में ऑटो हड़ताल।* तिहाड़ जेल के साथ ही छत्रसाल स्टेडियम में भी लोगों की भीड़। * जेल से छूटकर मनीष सिसोदिया ने डाला जेल के बाहर डेरा।* अण्णा ने तिहाड़ जेल में गुजारी रात, जेल के बाहर डटे रहे समर्थक। * दूसरे दिन भी अण्णा का अनशन जारी।मंगलवार का घटनाक्रम * अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को भी अण्णा के साथ जेल भेजा गया।* अण्णा को तिहाड़ जेल भेजा गया।* अण्णा हजारे 7 दिन की न्यायिक हिरासत में * छत्रसाल स्टेडियम में सीआरपीएफ तैनात। * अण्णा के समर्थन में जेपी नारायण के आंदोलन में भाग लेने वाले ‘74 चेतना मंच’ नामक संगठन के सदस्य धरने पर बैठ गए।* किरण बेदी ने किया जमानत लेने से इनकार।* बेदी ने कहा, मुझे किसी भी वक्त न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है।* चिदंबरम को नहीं पता, अण्णा कहां है।* दुनिया में कहीं भी बगैर शर्त प्रदर्शन की इजाजत नहीं।* दिल्ली में 7000 लोग गिरफ्तार।* चिदंबरम का बयान, टीम अण्णा ने पुलिस की शर्तें मानने से इनकार किया था। * पुलिस की तीन कंपनियां स्टेडियम पर तैनात। * छत्रसाल स्टेडियम के बाहर भी समर्थकों का जमावड़ा, रोड जाम। * मुंबई में 2 बजे से जेल भरों आंदोलन।* अण्णा पर लगाया शांति भंग करने का आह्वान। * प्रणब मुखर्जी ने कहा, विपक्ष ने चिदंबरम को बयान देने से रोका।* सोनपत में आंदोलनकारियों ने रोकी ट्रेन।* सरकारी कर्मचारियों से सभी छुट्टी लेकर आंदोलन में शामिल होने को कहा। * प्रशांत भूषण ने कहा कि बुधवार शाम 4 बजे इंडिया गेट से संसद तक जुलूस। * उत्तरप्रदेश में अदालतों का कामकाज ठप, वकीलों ने की हड़ताल।* मुंबई के लोखंडवाला में व्यापारियों ने बंद की दुकानें। * पुणे-अहमदाबाद मार्ग पर कई किमी का जाम। * सोलापुर में 1000 से ज्यादा आंदोलनकारी गिरफ्तार।* संसद की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित। * लोकसभा में विपक्ष की नेता सुष्मा स्वराज ने प्रधानमंत्री से बयान देने की मांग की।* आंदोलनकारियों को बवाना इंडस्ट्रियल एरिये में भेजा।* दिल्ली का छत्रसाल स्टेडियम आंदोलनकारियों से भरा। * सरकार ने कहा, 12 बजे बजे बयान देंगे गृहमंत्री पी चिदंबरम * लोकसभा 11.30 और राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित। * संसद में विपक्ष प्रश्नकाल स्थगित कर बहस की मांग की। * केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा सबको कानून का पालन करना होगा। * भाजपा सहित सभी विपक्षी दल नाराज। * लगभग 11 बजे पुलिस ने अण्णा को सिविल लाइन से हटाया। * अण्णा के समर्थन में पूरे देश में प्रदर्शन * पुलिस मेस से पुलिस अण्णा को लेकर सिविल लाइन पहुंची। * राजघाट से किरण बेदी और शांतिभूषण गिरफ्तार।* किरण बेदी और शांतिभूषण ने जताई नाराजगी। गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने को कहा। * गिरफ्तारी के बाद देशभर में आक्रोश। * लगभग 8.15 पर उन्हें पुलिस मेस ले जाया गया। * अण्णा समर्थकों ने रोका पुलिस से रास्ता।* अण्णा के साथ ही अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार। * दिल्ली पुलिस ने सुबह 7.30 पर सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे को हिरासत में लिया।* अनशन त्यागने के लिए हजारे को मनाने में नाकाम रही पुलिस। (वेबदुनिया न्यूज)