Last Modified: नयी दिल्ली (भाषा) ,
बुधवार, 8 जुलाई 2009 (15:21 IST)
केरल में मसाला पार्क
सरकार ने बुधवार को बताया कि मसाला बोर्ड पुट्टाडी, इदुक्की नामक स्थानों पर मसाला बोर्ड स्थापित कर रही है।
के ए इस्माइल और एम पी अच्युतन द्वारा पूछे गये प्रश्नों के लिखित उत्तर में वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री ज्यातिरादित्य माधव सिंधिया ने राज्यसभा को बताया कि मसाला बोर्ड द्वारा पुट्टाडी, इदुक्की में मसाला पार्क स्थापित किए जा रहे हैं जिनके इस वर्ष के अंत तक परिचालित होने की संभावना है।