• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. उत्तर भारत में मामूली तीव्रता का भूकंप
Written By भाषा

उत्तर भारत में मामूली तीव्रता का भूकंप

Earthquake | उत्तर भारत में मामूली तीव्रता का भूकंप
कश्मीर घाटी, पंजाब और हरियाणा में सोमवार को मामूली तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन जानमाल के नुकसान की कहीं से कोई खबर नहीं है।

कश्मीर घाटी में भूकंप शाम पांच बजकर करीब 29 मिनट पर आया और इसके झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी भूकंप का मामूली झटका महसूस किया गया, लेकिन इससे जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर छह थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश क्षेत्र में था। (भाषा)