शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By ND

आडवाणी की राह में शेखावत ने बोए काँटे

आडवाणी की राह में शेखावत ने बोए काँटे -
पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत ने जिन तेवरों के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है उससे भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी के खेमे में खलबली मच गई है।

बुधवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथसिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी से भेंट की। इसके बाद राजनाथसिंह ने मीडिया को बुलाकर सफाई दी कि आडवाणी ही पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और शेखावत को टिकट देने की कोई संभावना नहीं है।

राजनाथ के बयान के बाद जयपुर से शेखावत ने और कड़े बयान जारी कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। शेखावत के तेवर देख आडवाणी के घर कोर ग्रुप की एक अनौपचारिक बैठक हुई। इसमें आगे की रणनीति पर मंत्रणा हुई।

शेखावत पर चुनाव लड़ने के लिए उनके समर्थकों का दबाव है। फिलहाल शेखावत की रणनीति निर्दलीय चुनाव लड़ने की है। मकसद केवल लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं बल्कि चुनाव बाद बनने वाले नए गठबंधनों के लिए खुद को तैयार रखना है। शेखावत की मुहिम को राजग और गैर भाजपा दलों के कुछ नेताओं का भी समर्थन मिला हुआ है।