शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

चन्द्रयान की समीक्षा सितम्बर में-नायर

चन्द्रयान की समीक्षा सितम्बर में-नायर -
देश के पहले मानवरहित चन्द्रमा अभियान चन्द्रयान की स्थिति ठीक है और इसे आकाश में बनाए रखने संबंधी समीक्षा बैठक सितम्बर में आयोजित की जाएगी।

इसरो के अध्यक्ष के. माधवन नायर ने कहा कि यह अंतरिक्ष यान अच्छी हालत में हैं और अपना काम बखूबी कर रहा है। यह यान पिछले वर्ष मई में प्रक्षेपित किया गया था और इस वर्ष अप्रैल में इसके बोर्ड पर लगे स्टार सेंसर में तकनीकी खामी आ गई थी।

उन्होंने कहा कि चन्द्रयान अपना काम बखूबी कर रहा है और इस अभियान को जारी रखने के लिए एक समीक्षा बैठक की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम उपग्रह ओशन सैट-दो को पीएसएलवी के जरिये संभवत: सितंबर में छोड़ा जाएगा।