स्मार्ट फोन में यूनिवर्सल रिमोट
कितना अच्छा हो कि आप अपने मोबाइल से घर के लाइट से लेकर अन्य उत्पादों को बंद-चालू कर सकें और खासतौर पर टेलीविजन को मोबाइल के माध्यम से चला सकें। स्मार्ट फोन्स के अंदर अब यूनिवर्सल रिमोट वाला एप्लिकेशन भी आने लगा है।आपको बस स्मार्ट फोन को उस उपकरण की तरफ ले जाना है, जिसमें वाई फाई नोड हो। इसके बाद फोन पहचान लेगा कि यह उपकरण किस तरह का है और वह उसका आईपी एड्रेस भी ले लेता है। इसके बाद यह एप्लिकेशन उस उपकरण को याद रखता है और आप जब चाहे इसका उपयोग कर सकते हैं। इसे प्रणव मिस्त्री ने मेसाच्युसेट इंस्टीट्यूट में विकसित किया है और वे नेसकॉम इंडिया लीडरशिप फोरम फरवरी 2012 में इसे मुंबई में प्रदर्शित भी करने वाले हैं।