• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

जूम टीवी अब दि‍खेगा मोबाइल पर

मुफ्त होंगी इंटरनेट सेवाएँ

जूम टीवी अब दि‍खेगा मोबाइल पर -
ज्यूले सि‍स्‍टम्‍स ने आज अपने एमआई चैनल्‍स मोबाइल इंटरनेट प्रोग्राम में जूम टीवी को शामि‍ल करने की घोषणा की। एम आई चैनल्‍स का मतलब मोबाइल इंटरनेट चैनल्‍स से है जि‍सका उद्देश्‍य मोबाइल इंटरनेट को ज्‍यादा से ज्‍यादा यूजर्स तक पहुँचाना है जि‍नमें गैर महानगरीय और क्षेत्रीय मोबाइल यूजर्स भी शामि‍ल हैं। यह ऐसा प्रोग्राम है जो मोबाइल इंटरनेट के जरि‍ए भारतीय उपभोक्ता तक प्रकाशकों और वि‍‍ज्ञापनकर्ताओं की पहुँच को आसान बनाएगा।

मोबाइल कंपनी ज्यूले सि‍स्‍टम्‍स भारत और अमेरि‍का में प्रमुख मनोरंजन समाचार, खेल, बि‍जनेस और मनोरंजन मीडि‍या कंपनि‍यों के चैनल्स का संचालन करती है। जूम टीवी प्रमुख रूप से बॉलीवुड संबंधी खबरें देता है। अब ये खबरें मोबाइल इंटरनेट पर भी उपलब्‍ध होंगी।

भारत में पहले मोबाइल यूजर्स को रिंगटोन्‍स, कॉलर टोन्‍स और वॉलपेपर के लि‍ए पैसा चुकाना पड़ता था। अब वे मोबाइल इंटरनेट सामग्री का फ्री में उपयोग कर सकते हैं, उन्‍हें बस जीपीआरएस सेवा लेनी होगी जो लगभग सभी डि‍वाइसेस पर सभी प्रदाताओं द्वारा दी जाती है। भारत में अधि‍कांश लोग पारंपरि‍क इंटरनेट ब्रांड्स के बारे में नहीं जानते लेकि‍न अब एमआई चैनल उनके लि‍ए उनके पसंदीदा मीडि‍या ब्रांड्स उनकी स्‍थानीय भाषा के अखबार पत्रि‍काएँ और क्षेत्रीय टीवी चैनल उन्‍हें घर बैठे उनके मोबाइल पर उपलब्‍ध कराएगा। मोबाइल पर समाचारों, चित्रों और वीडि‍यो के नेवि‍गेशन आसान होगा।

ज्यूले सि‍स्‍टम के सेल्‍स और बि‍जनेस डवलपमेंट के नि‍देशक युधि‍ष्ठर गोपालकृष्‍णा ने कहा कि‍ इस प्रोग्राम के जरि‍ए हम मोबाइल इंटरनेट को अधि‍कांश मोबाइल यूजर्स तक पहुँचाना चाहते हैं।