सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kannauj minor Rape Case accused Nawab Singh Yadav
Last Updated : सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (13:00 IST)

कन्नौज रेप केस में अखिलेश यादव के करीबी नवाब सिंह का DNA सैंपल मैच, नाबालिग ने लगाया था रेप का आरोप

Nawab Singh Yadav
कन्‍नौज के रेप कांड में नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल पीड़िता से मिल गया है। जांच में यह भी सामने आया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीते दिनों नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया था। रेप का आरोप सपा नेता नवाब सिंह यादव पर लगा था। अब इस केस में बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, दुष्कर्म मामले में नवाब सिंह यादव के डीएनए जांच की रिपोर्ट पुलिस के पास आ गई है। यूपी पुलिस के मुताबिक नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल मैच हो गया है। बता दें कि नवाब सिंह यादव पर सदर कोतवाली में बलवा, लूट, मारपीट, धोखाधड़ी, अपहरण, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, गुंडा एक्ट, जानलेवा हमला, मारपीट, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस ने क्या बताया : कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पुलिस के पास डीएनए जांच की रिपोर्ट आ गई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है। एसपी ने बताया है कि डीएनए सैम्पल मैच हो गया है। सैंपल मैच होने के बाद आरोपी नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

11 अगस्त की घटना : सपा के नेता और डिंपल यादव के प्रतिनिधि रहे नवाब सिंह यादव पर 11 अगस्त की रात में नाबालिग से रेप का आरोप है। इस मामले में रात को ही पीड़िता ने डायल-112 पर कॉल कर जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची किशोरी के साथ सपा नेता ने दुष्कर्म किया। सपा नेता नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं। डिंपल यादव का प्रतिनिधि रहने के साथ अखिलेश यादव के वह बेहद करीबी रहे थे। पुलिस ने 11-12 अगस्त की रात करीब दो बजे नवाब सिंह को उनके चौधरी चंदन महाविद्यालय से अरेस्ट किया।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में नाबालिग को अश्लील इशारे करने का आरोपी युवक बिजनौर से गिरफ्तार